News Room Post

Rahul Gandhi Convicted: मोदी सरनेम विवाद में दोषी घोषित होने के बाद सामने आया राहुल गांधी का पहला Tweet, महात्मा गांधी का नाम लेकर कही ये बात

Rahul Gandhi Convicted:

नई दिल्ली। राहुल गांधी एक बार फिर मुश्किल में घिर गए है। जिस मामले में राहुल गांधी की ये मुश्किलें बढ़ीं हैं वो साल 2019 का है। दरअसल, उस दौरान राहुल गांधी ने एक रैली में प्रचार करते हुए कह दिया था कि ‘सारे चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है’। भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए राहुल इतने मश्गुल थे कि उन्हें पता ही नहीं चला कि उन्होंने क्या कह दिया है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी के इस बयान के बाद गुस्सा गई और भाजपा की तरफ से भी काफी बातें जवाब में कहीं गई। इधर राहुल गांधी का रैली को संबोधित करते हुए दिए गए बयान को लेकर गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने सूरत में मानहानि का केस दर्ज कराया।

पूर्णेश मोदी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपने बयान से पूरे मोदी समाज की इज्जत उछाल दी। इसी मामले में 4 साल बाद आज, गुरुवार 23 मार्च को सूरत जिला अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है। राहुल गांधी को 30 दिनों की जमानत भी मिली हुई है ऐसे में वो इस मिले हुए वक्त में सूरत कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इस मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद राहुल गांधी का पहला ट्वीट सामने आया है। तो चलिए आपको बताते हैं अपने पहले ट्वीट में राहुल गांधी ने क्या कहा है।

क्या लिखा है राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में…

राहुल गांधी का जो पहला ट्वीट सामने आया है उसमें उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कही बात का सहारा लेते हुए लिखा है, ‘सत्य और अहिंसा पर ही मेरा धर्म आधारित है, मेरा भगवान सत्य है और अहिंसा इस भगवान को पाने का साधन है- महात्मा गांधी‘। बता दें कि राहुल गांधी के दोषी करार होने के बाद और भी कई विपक्षी नेताओं के ट्वीट सामने आ चुके हैं। नीचे आप उन्हें देख सकते हैं।

नीचे देखिए विपक्षी नेताओं के ट्वीट

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर राहुल गांधी का समर्थन जताते हुए कहा है कि वो सच बोलते हैं इसलिए उन्हें दबाने की कोशिश की जा रही है। पर पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

आम आदमी पार्टी अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी के दोषी करार होने पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग़ैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों को मुक़दमे कराकर ख़त्म करने की साज़िश रची जा रही है।

कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर हमला किया और कहा कि भाजपा सरकार तिलमिलाई हुई है क्योंकि हम उनके काले कारनामों को प्रकाश में लाने का काम कर रहे हैं।

Exit mobile version