News Room Post

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच गहलोत को झटका, पायलट खेमे को हाईकोर्ट से मिली राहत

नई दिल्ली। राजस्थान में सियासी घमासान जारी है। इस बीच मगंलवार को राजस्थान हाईकोर्ट में बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने सचिन पायलट के खेमे को राहत देते हुए 24 जुलाई तक की मोहलत दी है। याचिका पर फिलहाल अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है लेकिन 24 जुलाई को न्यायालय इसपर फैसला सुनाएगा। तब तक स्पीकर सीपी जोशी बागी विधायकों के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं।

पायलट गुट की ओर से विधानसभा स्पीकर के नोटिस के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई शुरू हुई थी, अब मंगलवार तक सभी पक्षों ने अपनी दलीलें रखीं। राजस्थान हाईकोर्ट में मंगलवार दोपहर 12 बजे सुनवाई पूरी हुई।

आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से स्पीकर से शिकायत की गई थी कि सचिन पायलट और उनके खेमे के विधायक पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। इस पर स्पीकर ने पायलट गुट के विधायकों को नोटिस जारी किया था।

Exit mobile version