newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच गहलोत को झटका, पायलट खेमे को हाईकोर्ट से मिली राहत

कोर्ट ने सचिन पायलट के खेमे को राहत देते हुए 24 जुलाई तक की मोहलत दी है। याचिका पर फिलहाल अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है लेकिन 24 जुलाई को न्यायालय इसपर फैसला सुनाएगा।

नई दिल्ली। राजस्थान में सियासी घमासान जारी है। इस बीच मगंलवार को राजस्थान हाईकोर्ट में बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने सचिन पायलट के खेमे को राहत देते हुए 24 जुलाई तक की मोहलत दी है। याचिका पर फिलहाल अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है लेकिन 24 जुलाई को न्यायालय इसपर फैसला सुनाएगा। तब तक स्पीकर सीपी जोशी बागी विधायकों के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर सकते हैं।

Ashok Gehlot and Sachin Pilot

पायलट गुट की ओर से विधानसभा स्पीकर के नोटिस के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई शुरू हुई थी, अब मंगलवार तक सभी पक्षों ने अपनी दलीलें रखीं। राजस्थान हाईकोर्ट में मंगलवार दोपहर 12 बजे सुनवाई पूरी हुई।

Sachin Pilot and Ashok Gehlot

आपको बता दें कि कांग्रेस की ओर से स्पीकर से शिकायत की गई थी कि सचिन पायलट और उनके खेमे के विधायक पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। इस पर स्पीकर ने पायलट गुट के विधायकों को नोटिस जारी किया था।