News Room Post

क्या रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माना कि ‘भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिक’? जानिए इसकी सच्चाई

नई दिल्ली। लद्दाख के पास भारत और चीन सीमा(LAC) पर चीनी सैनिकों की चहलकदमी को लेकर सीमा पर तनाव साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि चीन के इरादे को स्पष्ट भांपते हुए भारत ने भी अपने लड़ाकू जहाज सीमा पर तैनात कर दिए हैं। इन सबके बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक बयान काफी चर्चा में हैं।

सोशल मीडिया पर राजनाथ सिंह के एक बयान को लेकर कहा जा रहा है कि रक्षा मंत्री ने मान लिया है कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए हैं। राजनाथ सिंह के बयान को लेकर बताया जा रहा है कि उन्होंने CNNNews18 से कहा है कि, “पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना बड़ी तादाद में भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई है।”

हालांकि इस बयान को लेकर अब PIB फैक्ट चेक की तरफ से बताया गया है कि रक्षा मंत्री के बयान का मतलब वो नहीं था जो प्रचारित किया जा रहा है। उनके बयान को गलत तरीके से समझा गया। PIB ने इसको लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा है कि, “रक्षा मंत्री LAC और चीनी सैनिकों की उपस्थिति को लेकर एक अलग धारणा में बात कर रहे थे, जिसे गलत तरीके से समझा गया है।”

PIB के ट्वीट से साफ पता चलता है कि रक्षा मंत्री का बयान चीनी सैनिकों की संख्या और LAC पर उनकी उपस्थिति को लेकर था, ना कि इसको लेकर कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस गए हैं। उनके बयान का गलत तरीके से मतलब निकाला गया है।

आपको बता दें कि भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘दोनों देशों के बीच इस बात को लेकर मतभेद हुए हैं। और अच्छी खासी संख्या में चीन के लोग भी आ गए हैं। लेकिन अपनी तरफ से जो कुछ भी करना चाहिए, भारत ने भी किया है।’ मंगलवार को उन्होंने बताया कि भारतीय और चीनी सैन्य अफसरों के बीच बैठक अब छह जून को होनी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत अपनी मौजूदा स्थिति से किसी भी कीमत पर कदम पीछे नहीं लेगा। सरकार किसी भी रूप में देश का मस्तक झुकने नहीं देगी।

Exit mobile version