News Room Post

‘भारत को विश्वगुरु बनाना है तो शिक्षा के साथ संस्कार जरुरी, और वो संस्कार एकल अभियान दे रहा है’ : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। लखनऊ में अंबेडकर सभागार में एकल अभियान के तीन दिवसीय परिवर्तन कुंभ के समापन समारोह में भारत सरकार के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल और संत रमेश भाई ओझा ने एकल अभियान द्वारा निस्वार्थ भाव से आदिवासी, वनक्षेत्र और अतिग्रामीण अंचल के 40 करोड़ से ज्यादा लोगों की सेवा के कार्यों की सराहना की। इसके साथ ही मंच पर लखनऊ चैप्टर के महासचिव भूपेन्द्र अग्रवाल (भीम) मौजूद रहे।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, भारत को विश्वगुरु बनाना है तो हर व्यक्ति को शिक्षित और संस्कारी होना जरुरी है, और यही कार्य एकल अभियान कर रहा है। नक्सल, उग्रवाद, आदिवासी वनवासी जैसे इलाके जहां जाने में बड़े-बड़े दिलेर लोगों की हिम्मत नहीं होती, वहां एकल अभियान विद्यालय चला रहा है, उन्हें शिक्षा के साथ संस्कार दे रहा है, देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर रहा है, वह एक वृहद कार्य है। नए भारत के निर्माण में भी एकल अभियान कार्यकर्ता अहम भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने एकल अभियान से अपनी दृढ़ता और प्रतिबद्धता को जताते हुए कहा कि “परिवर्तन कुंभ के लिए जब लक्ष्मी नारायण गोयल जी ने उन्हें सूचित किया तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी क्योंकि एकल अभियान ही है जो देश के ग्रामीण इलाकों को जोड़ने में अहम भूमिका निभा रहा है। हृदय की गहराईयों से एकल अभियानसे जुड़े हर व्यक्ति का भाईयों का बहनों का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।”

राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने एकल अभियान के द्वारा गांव-गांव में साक्षरता, अध्यात्म और संस्कारों के संचार से समग्र विकास हो रहा और गांवों से जुड़कर भारत महान बन रहा है। संत पूज्य रमेश भाई ओझा ने कहा कि “एकल विद्यालय के शिक्षक अति महत्वपूर्ण हैं, वन्दनीय हैं क्योंकि वो कल के भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने आवाहन किया कि परिवर्तन कुंभ से देश को शिक्षित करने के साथ संस्कृति और चरित्र निर्माण को लेकर भी बढ़ें ताकि देश का सर्वांगीण विकास में योगदान दें।”

एकल विद्यालय के वो छात्र जो देश सेवा में सेना, अर्थसैनिक बल एवं पुलिस सेवा में कार्यरत हैं, उन्होंने भी इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री के समक्ष देश की आन-बान शान के लिए सर्वस्व न्यौछावर के लिए वचन दोहराया।

इसके साथ ही कार्यक्रम में एकल अभियान ट्रस्ट के चेयरमैन लक्ष्मी नारायण गोयल, संस्थापक सदस्य श्याम, माघवेन्द्र सिंह, प्रशांत भाटिया, डॉ. आर वी सिंह, भारतीय लोक शिक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, अमेरिका एकल फाउंडेशन के चेयरमैन अरुण गुप्ता, विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त महामंत्री भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान एकल अभियान की यूथ विंग की चेयरपर्सन नेहा मित्तल, मेंटर नयनतारा जैन के नेतृत्व में भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही विधायक नीरज मेहरबान, संयुक्ता भाटिया रमणरेती मथुरा के स्वामी एवं मानिकपुर से गोपाल ने राम मनोहर लोहिया के बारे में खाते विस्तृत रूप से वार्ता की।

22 वर्षों से एकल अभियान का जो विस्तार हुआ है उसके डेटा पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। एकल अभियान अब शिक्षा के साथ ग्रामीण इलाकों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करेगा। एकल अभियान अब Education and Basic Training के साथ Integrated Village Development के लिए कार्य करेगा । इसके अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य टेलि-मेडिसिन चिकित्सा, स्वच्छता, संस्कृति पर्यावरण संरक्षण के कार्य किए जाएंगे। शहरी और ग्रामीण छात्रों के बीच भावनात्मक संबंध स्थापित करने के लिए स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीण अंचल को मोदी सरकार द्वारा शुरु की गई योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके, इसके लिए भी सामुहिक व ग्राम स्तर पर कार्य किए जाएंगे।

Exit mobile version