News Room Post

शाहीन बाग में CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर राजू श्रीवास्तव का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले 46 दिनों से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन में महिलाओं के एक बड़े समूह ने शाहीन बाग पर कब्जा जमाया हुआ है। इन लोगों की जिद है कि वो वहां से तबतक नहीं हटने वाली जब तक ये कानून मोदी सरकार वापस नहीं लेती।

फिलहाल मोदी सरकार की भी तरफ से साफ कर दिया गया है कि जितना भी विरोध प्रदर्शन करना है कर लो लेकिन ये कानून हम वापस नहीं लेने वाले। आपको बता दें कि शाहीन बाग की स्थिति को देखते हुए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में राजू श्रीवास्तव और उनके सहयोगी बड़की-छुटकी के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जिसमें एक शाहीन बाग के पक्ष में तो दूसरा कैरेक्टर शाहीन बाग के खिलाफ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

वीडियो-

राजू श्रीवास्तव ने इस वीडियो के जरिए शाहीन बाग को प्रदर्शन को मजाकिए लहजे में दर्शाने की कोशिश की है। इस वीडियो में राजू श्रीवास्तव कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि अगर मोदी सरकार मुसलमानों के खिलाफ होती तो वो पाकिस्तान से आए अदनान सामी को नागरिकता और पद्म श्री नहीं देते।

Exit mobile version