News Room Post

Muzaffarnagar News: कृषि कानूनों के खिलाफ सरकार को आंख दिखाने वाले राकेश टिकैत को परिवार समेत बम से उड़ाने की धमकी, बोले- ऐसे लोग…

Muzaffarnagar News

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन कर चर्चा में आए राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) को परिवार समेत बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी बीकेयू के अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के मोबाइल फोन पर मिली है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात गौरव टिकैत को बार-बार धमकी भरे फोन आ रहे थे। बाद में जब गौरव टिकैत ने फोन स्विच ऑफ कर लिया तो उन्हें मैसेज कर परिवार समेत बम से उड़ाने की धमकी दी गई। फिलहाल टिकैत परिवार की तरफ से इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

धमकी मिलने पर क्या बोले राकेश टिकैत

इधर परिवार समेत बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर राकेश टिकैत का बयान सामने आया है। किसान नेता टिकैत ने कहा कि धमकी देने वाला चाहता है कि हम घर से बाहर न निकले। किसानों का जो प्रदर्शन चल रहा है वो बंद हो जाए। हम सरकार के खिलाफ आवाज न उठा पाएं लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे। आगे टिकैत ने कहा कि हमारा कोई भी काम इन धमकियों की वजह से नहीं रूकेगा और न ही हम रोकेंगे। आने वाली 20 मार्च को राजधानी दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा की एक बड़ी महा पंचायत है जिसमें हम जरूर शामिल होंगे। ऐसी धमकियां देने वाले मानसिक रोगी होते हैं।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

ये पहली बार नहीं है जब राकेश टिकैत और उनके परिवार को इस तरह की धमकियां मिली हों। इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की झमकियां मिल चुकी है। फिलहाल धमकी मिलने के बाद टिकैत परिवार ने भोरा कला पुलिस स्टेशन पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। राकेश टिकैत ने पुलिस से अपील की है कि इस मामले में तेज जांच हो और जल्द से जल्द धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार हो…

Exit mobile version