News Room Post

Ram Mandir Ayodhya: विदेशों में बैठे राम भक्तों ने दिखाया बड़ा दिल, मंदिर निर्माण में दिल खोलकर दिया दान

नई दिल्ली। राम भक्तों का इंतजार आगामी 22 जनवरी को खत्म होने जा रहा है, क्योंकि इस दिन रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा, जिसमें शामिल होने के लिए अनेकों गणमान्यों को न्योता भेजा जा चुका है, लेकिन दुर्भाग्य है कि कई लोग इसे लेकर भी अपनी राजनीतिक रोटियां भी सेंक रहे हैं, जिस पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जाहिर कर स्पष्ट संदेश दे दिया कि वो इसे लेकर किसी भी प्रकार राजनीति ना करें। वहीं, कांग्रेस नेता व कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी स्पष्ट कर दिया था कि आखिरकार हम सभी हिंदू ही हैं। भगवान राम हम सबके हैं, लिहाजा इसे लेकर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए, तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि भारतीय राजनीति में राम मंदिर को लेकर सियासी हलचल तेज है, लेकिन इस बीच राम भक्तों में राम मंदिर को लेकर जानने की आतुरता भी अपने चरम पर पहुंच चुकी है, जिसके बारे में हम आपको अपनी हर रिपोर्ट में विस्तार से बता रहे हैं। इस बीच हम आपको इस रिपोर्ट में राम मंदिर के निर्माण में विदेशों से कितना चंदा आया है? भगवान राम के लिए किसने कितना बड़ा दिल दिखाया है? इसके बारे में सबकुछ विस्तार से बताएंगे।


कहां से मिला कितना चंदा?

आपको बता दें राम मंदिर निर्माण की दिशा में सबसे पहले सबसे बड़ा दिल अगर किसी ने दिखाया था, तो अमेरिकी राम भक्त था, जिसने सबसे पहले मंदिर ट्रस्ट को 11 हजार रुपए भेजे थे। हालांकि, विदेशों से मिलने वाले चंदे पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन बाद में केंद्र गृह मंत्रालय की ओर से एफसीआरए को मंजूरी दिए जाने के बाद विदेशों से मिलने वाले चंदे का मार्ग प्रशस्त हुआ और इसके बाद अमेरिका के अलावा अन्य देशों में रहने वाले राम भक्तों ने भी राम मंदिर निर्माण की दिशा में चंदा देते समय बड़ा दिल दिखाना शुरू कर दिया।

ध्यान दें, राम मंदिर का अधिकांश हिस्सा चंदे के पैसे हुआ है। मंदिर का पूरा प्रथम तल चंदे के पैसे से ही हुआ है। केंद्र सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अगर आप राम मंदिर की दिशा में आर्थिक मोर्चे पर अपना अमूल्य योगदान देना चाहते हैं, तो दे सकते हैं। इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन आपको बता दें कि कई राम भक्तों ने चंदा देते समय यह शर्त रखी थी कि उनका नाम जाहिर ना करें, लेकिन कइयों ने अपना जाहिर भी होने दिया। आपको बता दें कि राम मंदिर के निर्माण में सर्वाधिक चंदा देने वाले का नाम कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापु है। बहरहाल, अब इतना सबकुछ पढ़ने के बाद आपके जेहन में सवाल आ सकता है कि अगर हम भी राम मंदिर निर्माण की दिशा में कोई आर्थिक योगदान देना, तो कैसे दे सकते हैं।

कैसे दें सकते हैं आर्थिक योगदान

तो आपको बता दें कि अगर आप भी राम मंदिर निर्माण की दिशा में किसी भी प्रकार का आर्थिक योगदान देना चाहते हैं, तो आप दिल्ली स्थित भारतीय स्टेट बैंक से संपर्क कर सकते हैं। ध्यान दें, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का खाता संख्या 42162875158, IFSC code -SBINOOOO691 है, जिसमें आप अपना चंदा जमा कर सकते हैं।

 

Exit mobile version