News Room Post

अयोध्या विकास प्राधिकरण में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आज पेश करेगा भव्य राम मंदिर का नक्शा

ayodhya

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसके लिए जो आवश्यक कागजी कार्रवाई है, वो भी पूरी की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या विकास प्राधिकरण में भव्य राम मंदिर का नक्शा पेश करेगा। जहां इसके पास होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। बता दें कि ट्रस्ट इस मानचित्र की स्वीकृति के लिए इसे विकास प्राधिकरण के सामने पेश करेगा।

इस नक्शे को ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन दाखिल किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर सरकार से इसकी अनुमति विशेष प्रकरण के रूप में प्राप्त की गयी है। इस मानचित्र पर विकास प्राधिकरण की मुहर लगते ही मंदिर के लिए बहु प्रतीक्षित नींव की खुदाई शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि इस नक्शे को लेकर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सरकार से इसकी विशेष अनुमति प्राप्त की गई है।

इस नक्शे के पर अयोध्या विकास प्राधिकरण की मुहर लगते ही मंदिर के लिए बहुप्रतीक्षित नींव की खुदाई शुरू होगी। बता दें कि पर्यावरण, अग्निशमन समेत पांच विभागों की एनओसी लेने के बाद ही अयोध्या विकास प्राधिकरण निर्माण कार्य की अनुमति देगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों गत पांच अगस्त को भूमि पूजन के बाद राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। गत 20 अगस्त को दिल्ली में आयोजित मंदिर निर्माण समिति की बैठक में मंदिर के ले आउट पर अंतिम मुहर लगी। मानचित्र को स्वीकृत करने के पूर्व पर्यावरण,अग्निशमन, नागरिक उड्डयन सहित पांच विभागों की अनापत्ति जरूरी है। इसके लिए ट्रस्ट किसी विभाग के दरवाजे नहीं जाएगा बल्कि संबंधित विभागों के अधिकारी अयोध्या आएंगे और यहीं नक्शे का निरीक्षण कर इस पर अनापत्ति देंगे। इसके बाद नक्शे को पास कराने से पहले लगने वाले शुल्क का आंकलन किया जाएगा और इसे प्राधिकरण में जमा किया जाएगा। इसके बाद ही प्राधिकरण नक्शे पर मुहर लगाएगा और मंदिर निर्माण की बहुप्रतीक्षित प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

नींव खोदाई के लिए रिग नाम की मशीन बाहर से लाई जा रही है, जिससे 40 से 60 मीटर नीचे तक नींव खोदी जाएगी। इसके लिए विशेषज्ञों का दल अयोध्या पहुंच चुका है। ट्रस्ट सूत्रों ने मंदिर के नक्शे के दाखिल किए जाने की तैयारी पूरी होने की पुष्टि की है।

Exit mobile version