News Room Post

Ram Temple: जल्द ही अयोध्या में राम मंदिर बनकर हो जाएगा!, यहां देखें सामने आई लेटेस्ट तस्वीरें

ayodhya ram temple

नई दिल्ली। तारीख थी 9 नवंबर….साल था 2019…जब सुप्रीम कोर्ट ने दशकों पुराने विवाद का निपटारा करते हुए अयोध्या की उस विवादित भूमि पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था, जिसे लेकर असंख्य लोगों ने अपने प्राण न्योछावर किए थे। सुप्रीम कोर्ट के उक्त फैसले ने जहां उस विवादित भूमि पर भगवान राम के मंदिर का मार्ग प्रशस्त किया तो वहीं दूसरी तरफ दशकों पुराने विवाद का निपटारा कर दो संप्रदायों के बीच जारी कटुता को भी खत्म करने का सराहनीय प्रयास किया।

वहीं, कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की आस्था का भी ख्याल रखते हुए मस्जिद निर्माण के लिए अन्यत्र स्थल पर भूमि आवंटित की। उधर, जहां पूरे देश ने इस फैसले का स्वागत किया, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ कट्टरपंथी जमात के लोगों को कोर्ट का यह फैसला रास नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने इसके विरोध में शीर्ष अदालत में पूनर्विचार याचिका दाखिल की, लेकिन इन सभी याचिकाओं को खारिज पूर्व में दिए गए फैसले पर कोर्ट ने मुहर लगाकर साफ कर दिया था कि वहां अगर बनेगा तो राम मंदिर ही।

बता दें कि विवादित भूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य अपने चरम अवस्था पर पहुंच चुका है। निर्माण कार्य में संलग्न लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। हर किसी के चेहरे पर उत्साह की लहरें हिलोरे मार रही हैं। गत दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक साक्षात्कार के दौरान राम मंदिर निर्माण के संपन्न होने का महीना सार्वजनिक किया था। जिसके मुताबिक, आगामी जनवरी माह तक मंदिर निर्माण का कार्य संपन्न हो सकता है। उधर, मंदिर निर्माण से जु़ड़ी कई तस्वीरें अभी चर्चा में बनी हुईं हैं। वहीं, इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसी ही तस्वीरों से रूबरू कराने जा रहे हैं।

ध्यान दें, अगले वर्ष लोकसभा के चुनाव भी होने हैं। ऐसे में अगर अयोध्या नगरी में राम मंदिर का भव्य व विशाल मंदिर बनकर तैयार हुआ, तो इसका फायदा सीधे तौर पर चुनावी मोर्चे पर बीजेपी को मिल सकता है। खैर, बीजेपी को इसका कितना फायदा मिल पाता है। ये तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version