News Room Post

Nana Patole Objectionable Remark on Yogi Adityanath : रावण भी भगवा वस्त्र पहन कर…नाना पटोले की योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी, राम मंदिर महंत और बीजेपी का पलटवार

नई दिल्ली। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अयोध्या राम मंदिर के बाद अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर एक विवादित बयान दिया है। पटोले ने कहा, सीता जी का हरण करने जब रावण आया था तब उसने भी भगवा वस्त्र धारण किए थे। उधर, श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने नाना पटोले पर पलटवार करते हुए कहा कि जो योगी को रावण की उपाधि दे रहा है वो स्वयं रावण है। दूसरी तरफ बीजेपी ने भी इस मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाल ही में महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान कहा था कि पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के 6 महीने के अंदर पीओके भारत में शामिल हो जाएगा। योगी के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नेता नाना पटोले ने कहा, चीन ने जिस तरह से देश की सीमाओं को अतिक्रमण करके रखा है, उस पर योगी आदित्यनाथ क्यों नहीं बोलते? योगी खुद को संत कहते हैं, सीता जी का अपहरण करने रावण भी भगवा वस्त्र पहन कर आया था। भगवा रंग के कपड़े पहनकर गलत नीतियों का समर्थन करना गलत है। कुछ दिन पहले ही नाना पटोले ने कहा था कि केंद्र में कांग्रेस सरकार बनी तो अयोध्या में राम मंदिर का शुद्धिकरण कराएंगे।

उधर, नाना पटोले के बयान पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने पलटवार करते हुए कहा, योगी आदित्यनाथ के काम और सफलता को देखकर सभी विरोधी पार्टियां घबरा गई हैं। जनता सब जानती है, इसीलिए योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। जो उन्हें रावण की उपाधि दे रहा है वो स्वयं रावण है। योगी आदित्यनाथ बहुत ही सम्मानित व्यक्ति हैं, उन्हें जिस तरह से अपमानित किया जा रहा है ये हार की बौखलाहट है।

दूसरी तरफ बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने निशाना साधते हुए कहा कि नाना पटोले वही नेता हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि राम मंदिर अशुद्ध है, उसका शुद्धिकरण कराना है। ऐसी घटिया सोच कांग्रेस पार्टी में कूट-कूटकर भरी है। कभी वे आदिवासी समाज का अपमान करते हैं, कभी हिंदुओं का अपमान करते हैं, इनके पूरे गठबंधन का चरित्र हिंदू विरोधी है।

Exit mobile version