नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं। उन्होंने शनिवार शाम गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के कार्यालय के अनुसार, प्रसाद ने खुद को आइसोलेट किया। वो शनिवार शाम को गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे। लेकिन उन्होंने मौजूदा नियमों को देखते हुए खुद को अलग करने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अमित शाह ने पिछले कुछ दिनों में उनसे मिलने वालों को भी एहतियात बरतने की सलाह दी थी।
Union Minister Ravi Shankar Prasad goes into self-isolation as he met Home Minister Amit Shah on Saturday evening. His health, however, is fine: Ravi Shankar Prasad’s Office
Home Minister had announced yesterday that he tested positive for #COVID19
— ANI (@ANI) August 3, 2020
रविवार को गृहमंत्री ने ट्वीट कर कहा था, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परंतु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।’
कोरोनावायरस महामारी से इन दिनों भारत समेत दुनिया के कई देश जूझ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 52,972 नए संक्रमित मिले हैं और 771 की मौत हुई है। देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 18,03,696 हो गई है और अबतक 38,135 मौतें हुई हैं।