News Room Post

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आया कांग्रेसियों का नाम तो बोली बीजेपी- बिना ‘डील’ नहीं होती थी यूपीए में कोई डील

Agusta Westland: एक मीडिया रिपोर्ट में मामले के एक प्रमुख आरोपी राजीव सक्‍सेना से पूछताछ का ब्‍योरा छपा है। सक्‍सेना ने प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ में अहमद पटेल(Ahmed Patel), सलमान खुर्शीद(Salman Khursheed) और कमलनाथ के नाम लिए थे।

Ravi Shankar Prasad

नई दिल्ली। चुनावों में तो कांग्रेस की नाव डूब ही रही है लेकिन अब घोटालों में भी कांग्रेसी नेताओं के नाम फिर से सामने आ रहे हैं। इससे पार्टी की हालत और खराब होती जा रही है। हर जगह से देश की सबसे पुरानी पार्टी पर संकट के बादल छाए हुए हैं। बता दें कि अब अगस्‍ता वेस्‍टलैंड वीवीआईपी चॉपर घोटाला मामले में मुख्य आरोपी ने कांग्रेस के कई नेताओं का नाम लिया है। इस पर बीजेपी पूरी ताकत से कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। गौरतलब है कि पूछताछ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम के सामने मुख्‍य आरोपी राजीव सक्‍सेना ने मध्‍य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी का नाम लिया, बल्कि उनके बेटे बकुल नाथ का भी जिक्र किया। इसके अलावा यही नहीं, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं सलमान खुर्शीद और अहमद पटेल का नाम भी सक्‍सेना के बयान में शामिल है। ऐसे में मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए सवाल किया है कि, ‘कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगे हैं, इस पर पार्टी को क्‍या कहना है?’

देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, डिफेंस डील कांग्रेस पार्टी का नाम आना ही है, ये लोग देश की सुरक्षा के साथ ऐसे ही खिलवाड़ करते रहे। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी का नाम लेकर प्रसाद ने कहा कि वे बताएं कि उनका इसपर क्‍या कहना है।

रविशंकर प्रसाद के मुताबिक कि राजीव सक्सेना ने जो बयान दिया है उसमे उन्होंने कहा कि रतुल पुरी ने उनसे बोला था कि, “आप हमारे पिता जी और ताऊ जी के बारे में न कुछ बताइएगा और कोई डॉक्यूमेंट दीजिएगा।”

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हथियार सौदागर संजय भंडारी के साथ देश की बड़े राजनीतिक दलों के रसूखदार लोगों के रिश्तों की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “संजय भंडारी कौन है, इनके संबंध किससे हैं यह भी पता होना चाहिए, इसके संबंधों की खोज करिए, ये भागे हुए हैं, सरकारी की एजेंसी इनकी खोज कर रही है। इनका पिछली सरकार के बड़े बड़े परिवार के बड़े बड़े लोगों से क्या संबंध है इसकी भी परख होनी चाहिए।”

बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट में मामले के एक प्रमुख आरोपी राजीव सक्‍सेना से पूछताछ का ब्‍योरा छपा है। सक्‍सेना ने प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ में अहमद पटेल, सलमान खुर्शीद और कमलनाथ के नाम लिए थे। बता दें कि ईडी की पूछताछ में फोकस दो अन्‍य प्रमुख आरोपियों- डिफेंस डीलर सुशेन मोहन गुप्‍ता और कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी से हुए वित्‍तीय लेनदेन पर रहा।

सक्‍सेना ने आरोप लगाया है कि गुप्‍ता और खैतान ने बार-बार बड़े नेताओं का नाम लिया और दिखाने की कोशिस की कि, सत्‍ता के गलियारों में उनकी कितनी धमक है। सक्‍सेना के मुताबिक, ‘दोनों अक्‍सर सलमान खुर्शीद और कमल अंकल का नाम लिया करते थे, जो मेरे हिसाब से कमलनाथ हैं।’ बकौल सक्‍सेना, “उन्‍होंने ‘AP’ का नाम लिया जो अहमद पटेल के संदर्भ में था।” राजीव सक्‍सेना ने कई कंपनियों के जरिए रतुल पुरी और उसके परिवार की एक कंपनी में पैसे ट्रांसफर किए।

Exit mobile version