News Room Post

Ram Janmabhoomi: राम जन्मभूमि में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष और मूर्तियां, देखिए PHOTO

ayodhya ram temple

अयोध्या। यूपी की रामनगरी अयोध्या में भगवान रामलला का मंदिर तेजी से बन रहा है। रामलला के मंदिर का भूतल तैयार हो गया है। अब पहली मंजिल का काम चल रहा है। इन सबके बीच राम जन्मभूमि के इलाके में प्राचीन मंदिर के और सबूत सामने आए हैं। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी दी है। चंपत राय ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक फोटो लगाई है। जिसमें प्राचीन मूर्तियां और मंदिर के सबूत दिख रहे हैं। चंपत राय ने हालांकि अभी ये नहीं बताया है कि कब इस जगह की खोदाई में मूर्तियां और प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले।

माना जा रहा है कि जब रामलला का मंदिर बनाने के लिए राम जन्मभूमि के इलाके में खोदाई की गई, तभी ये मूर्तियां और प्राचीन मंदिर के अवशेष जमीन के भीतर से निकले होंगे। पहले भी राम जन्मभूमि स्थल पर खोदाई के दौरान इसी तरह की प्राचीन मूर्तियां और मंदिर के अवशेष मिले थे। तब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से बताया गया था कि मंदिर परिसर में एक म्यूजियम भी बनाया जाएगा और उसमें इन सभी प्राचीन मूर्तियों और मंदिर के अवशेषों को श्रद्धालुओं के देखने की खातिर रखा जाएगा।

अयोध्या में रामलला का मंदिर अगले साल जनवरी में आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इस मंदिर का उद्घाटन खुद पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। बताया जा रहा है कि 24 जनवरी 2024 को मंदिर का उद्घाटन होगा। यहां रामलला की मूर्ति पर रामनवमी के दिन दोपहर ठीक 12 बजे सूरज की किरणें भी पड़ेंगी। इसके अलावा मंदिर को काफी भव्य रूप दिया जा रहा है। मंदिर की बाहरी दीवारें बंशी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थरों से बनाई गई हैं। वहीं, भीतर सफेद संगमरमर लगाया जा रहा है। रामलला के मंदिर का मुख्य दरवाजा सोने से बनाए जाने का फैसला किया गया है।

Exit mobile version