News Room Post

EMI On Loan: लोन पर ईएमआई में राहत मिलेगी या नहीं?, कल सुबह 10 बजे आरबीआई की एमपीसी मीटिंग के फैसले से चलेगा पता

EMI On Loan: अगर आरबीआई की एमपीसी बैठक में रेपो रेट कम करने का फैसला हुआ, तो आपको लोन पर ईएमआई के बारे में अच्छी खबर मिलेगी। आरबीआई ने लगातार रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बनाए रखा है। इस वजह से बैंक लोन पर ईएमआई को भी बढ़ाते रहे। इससे लोन लेने वालों की जेब पर बहुत दबाव पड़ रहा है।

RBI UDGAM Portal

मुंबई। अगर आपने लोन लिया है और ईएमआई दे रहे हैं, तो कल यानी शुक्रवार का दिन आपके लिए अहम होने वाला है। मुंबई में रिजर्व बैंक यानी आरबीआई की एमपीसी की बैठक चल रही है। एमपीसी की बैठक में लिए गए फैसले के बारे में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास शुक्रवार सुबह 10 बजे जानकारी देंगे। अगर आरबीआई की एमपीसी बैठक में रेपो रेट कम करने का फैसला हुआ, तो आपको लोन पर ईएमआई के बारे में अच्छी खबर मिलेगी। आरबीआई ने लगातार रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बनाए रखा है। इस वजह से बैंक लोन पर ईएमआई को भी बढ़ाते रहे। इससे लोन लेने वालों की जेब पर बहुत दबाव पड़ रहा है।

रिजर्व बैंक ने अपनी पिछली 10 एमपीसी मीटिंग में रेपो रेट को टस से मस नहीं किया। आरबीआई ने फरवरी 2023 में रेपो रेट को बढ़ाकर 6.50 फीसदी किया था। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के कारण पूरी दुनिया के साथ भारत में भी महंगाई बढ़ने लगी। महंगाई के लिए आरबीआई और सरकार ने अधिकतम 4 फीसदी का आंकड़ा तय कर रखा है। इसमें 2 फीसदी की कमी-बेशी होने को भी तय सीमा माना जाता है, लेकिन पिछले महीने महंगाई दर का जो आंकड़ा आया उसने निश्चित तौर पर आरबीआई और सरकार के माथे पर शिकन ला दी होगी। अक्टूबर के महीने में खुदरा महंगाई की दर तय सीमा से ज्यादा 6.21 फीसदी रही थी। वहीं, थोक महंगाई दर भी 2.2 फीसदी को पार कर गई। जबकि, सितंबर में खुदरा महंगाई दर 5.49 फीसदी थी। ऐसे में संभव है कि आरबीआई अभी रेपो रेट घटाने का फैसला न करे।

एक तरफ महंगाई है। वहीं, दूसरी तरफ जीडीपी भी इस साल की दूसरी तिमाही में घट गई है। आरबीआई ने अनुमान लगाया था कि इस साल जीडीपी यानी विकास दर 7.1 फीसदी रहेगी, लेकिन जुलाई से सितंबर की तिमाही में जीडीपी 5.4 फीसदी दर्ज की गई। इससे पहले साल 2022-2023 के अक्टूबर से दिसंबर के बीच जीडीपी 4.3 फीसदी रही थी। इस तरह जीडीपी में कमी और महंगाई दर में बड़ी उछाल से आरबीआई के सामने रेपो रेट घटाने से होने वाले नुकसान की चिंता है। ऐसे में शुक्रवार सुबह 10 बजे का इंतजार करना होगा कि आरबीआई की एमपीसी बैठक में कोई बड़ा फैसला होता है या नहीं।

Exit mobile version