News Room Post

Ram Temple Lord Ramlala Pran Pratistha: भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज से शुरू होंगे अनुष्ठान, 10 तरह के अधिवास के बाद नए विग्रह में देंगे दर्शन

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या इस समय राममय है। हर तरफ भगवान राम की गूंज है। उत्साह से भरे लोग कड़ाके की ठंड में भी रामलला के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। भगवान रामलला अपने नए विग्रह के रूप में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों को भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में दर्शन देंगे। भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आज से अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अनुष्ठान की शुरुआत करने जा रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूजन और 10 तरह के अधिवास होंगे। इन सभी अनुष्ठान को 121 आचार्य कराएंगे। प्रमुख आचार्य काशी के लक्ष्मीकांत दीक्षित हैं। वाराणसी के प्रख्यात ज्योतिर्विद गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ को सभी अनुष्ठान की देखरेख का जिम्मा दिया गया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आज से 21 जनवरी तक भगवान रामलला के लिए कौन से अनुष्ठान किस तारीख को होंगे।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक आज प्रायश्चित और कर्मकुटी पूजन किया जाएगा। रामलला के नए विग्रह की भी आज पहली बार पूजा होगी। साथ ही सरयू नदी के तट पर विष्णु पूजा और गोदान का भी अनुष्ठान आज ही होना है। इसके बाद 17 जनवरी यानी बुधवार को विग्रह को राम जन्मभूमि परिसर लाया जाएगा। 18 जनवरी की शाम को तीर्थ पूजन, जल यात्रा के साथ गंधाधिवास होगा। इसके बाद 19 जनवरी की सुबह औषधिधिवास, केसराधिवास और घृताधिवास किया जाएगा। 19 जनवरी की शाम को धान्याधिवास का अनुष्ठान होगा। 20 जनवरी सुबह शर्कराधिवास और फलाधिवास, इसी तारीख की शाम को पुष्पाधिवास किया जाना है। प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले 21 जनवरी की सुबह मध्याधिवास और शाम को शैयाधिवास के अनुष्ठान सभी आचार्य कराएंगे।

अधिवास के नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि इन अनुष्ठान में किस-किस वस्तु को भगवान रामलला के नाम समर्पित किया जाएगा। 22 जनवरी को दोपहर में खास अनुष्ठान शुरू होगा और 84 सेकेंड के लग्न के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ भगवान रामलला के नए विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी। चंपत राय के मुताबिक सभी तैयारियों के कारण 20 और 21 जनवरी को आम भक्त रामलला के दर्शन नहीं कर सकेंगे। 23 जनवरी से नए मंदिर में रामलला के नए विग्रह भक्तों को दर्शन देंगे।

Exit mobile version