News Room Post

Karnataka Assembly Election: कर्नाटक में आज पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच रोड शो का मुकाबला, बीजेपी-कांग्रेस ने झोंकी ताकत

pm modi and rahul gandhi road show

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कल यानी सोमवार शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा। इससे ठीक पहले आज पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के बीच रोड शो का मुकाबला होने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 9.30 बजे रोड शो की शुरुआत करेंगे। वो 11 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर तक रोड शो करने वाले हैं। मोदी इसके बाद शिवमोगा ग्रामीण और नंजानगुड में जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। मोदी के रोड शो का मुकाबला करने के लिए राहुल गांधी भी आज बेंगलुरु की सड़कों पर उतरेंगे। कर्नाटक की राजधानी में राहुल गांधी भी रोड शो करने वाले हैं। कुल मिलाकर बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत प्रचार के अंतिम दौर में झोंक दी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 26 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था। ये रोड शो सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चला था। इसके बाद मोदी ने जनसभा भी की थी। मोदी के रोड शो में अपार भीड़ देखने को मिली थी। बीजेपी के नेताओं ने दावा किया था कि मोदी के रोड शो में करीब 10 लाख लोग जुटे। मोदी के इस रोड शो में बजरंगबली के वेश में बीजेपी समर्थक भी दिखे थे। बजरंग दल पर बैन लगाने के कांग्रेस के घोषणापत्र के वादे को बीजेपी ने बजरंगबली के अपमान से जोड़ दिया है। पीएम मोदी ने तो वोटरों से बजरंगबली का नाम लेकर वोट डालने की अपील तक कर दी है। वहीं, कांग्रेस अब बजरंग दल के मुद्दे पर फंसने के बाद कह रही है कि राज्य सरकार तो बजरंग दल पर बैन लगा ही नहीं सकती।

कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए 10 मई को वोटिंग होनी है। 113 सीटों पर जीतने वाली पार्टी बहुमत हासिल कर सरकार बना लेगी। 13 मई को वोटों की गिनती होगी। बीजेपी के लिए कर्नाटक में एक बार फिर से सरकार बनाना प्रतिष्ठा का विषय है। वहीं, कांग्रेस यहां एक बार फिर सत्ता हासिल करने की कोशिश में दम लगा रही है। उसने बीजेपी सरकार पर 40 फीसदी कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए जनता से वोट मांगा है। कर्नाटक के अलग-अलग ओपिनियन पोल में से किसी में कांग्रेस, तो किसी में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया गया है।

Exit mobile version