News Room Post

New Row In Congress: गहलोत के इस कदम से कांग्रेस में फिर संकट! खड़गे के खिलाफ खड़े थरूर ने कर दी ये बड़ी मांग

kharge gehlot tharoor

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में महज 2 दिन का वक्त बचा है। 17 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। इससे पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के एक बयान से पार्टी में ताजा विवाद खड़ा हो गया है। अशोक गहलोत ने दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष पद पर जीत दिलाने के लिए बयान जारी किया था। अब इस पद के दूसरे उम्मीदवार शशि थरूर ने आरोप लगाया है कि खड़गे के लिए बड़े-बड़े नेता प्रचार कर रहे हैं, लेकिन उनके साथ कोई नहीं है। शशि थरूर ने पार्टी नेतृत्व से ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर दी है।

शशि थरूर ने शुक्रवार को भोपाल में मीडिया से कहा कि कांग्रेस के चुनाव अधिकारी (मधुसूदन मिस्त्री) को कार्रवाई करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व (गांधी परिवार) ने साफ कहा है कि कोई भी पदाधिकारी किसी भी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं कर सकता। बावजूद इसके खड़गे के पक्ष में प्रचार किया जा रहा है। शशि थरूर ने इससे पहले कहा था कि तमाम जगह पार्टी के राज्य प्रमुख (पीसीसी चीफ) उनसे मिलने से कतरा रहे हैं। वे खड़गे का स्वागत तो करते हैं, लेकिन जब मैं आता हूं, तो कोई भी मिलता तक नहीं। उन्होंने ये भी कहा था कि पहले भी कई पीसीसी में इस तरह की बात देखने में आ चुकी है।

शशि थरूर का ये बयान गहलोत की तरफ से वीडियो जारी करने के बाद आया है। गहलोत ने वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए वोट देने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि मैं उम्मीद करता हूं कि जो भी डेलिगेट हैं, वो बड़े बहुमत से खड़गे को कामयाब बनाएंगे। गहलोत ने कहा था कि कामयाब होने के बाद वो हम सबका मार्गदर्शन करेंगे और कांग्रेस मजबूत होकर विपक्ष के तौर पर उभरेगी। उन्होंने कहा था कि ये मेरी सोच है। मेरी शुभकामनाएं हैं कि खड़गे साहब भारी मतों से कामयाब हों। अब देखना ये है कि शशि थरूर की ओर से कार्रवाई की इस मांग पर कांग्रेस आलाकमान कोई कदम उठाता है या नहीं।

Exit mobile version