News Room Post

कोरोना प्रकोप : आरएसएस ने भी बढ़ाए मदद के हाथ

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी में प्रभावित लोगों, खासकर असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को राहत सामग्री देने में मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। अवध प्रांत के सह प्रांत प्रचार प्रमुख दिवाकर अवस्थी ने बताया कि लखनऊ में अभी दो स्थानों पर राहत शिविर तैयार किए गए हैं।

पहला, अलीगंज के सेक्टर-क्यू सरस्वती विद्या मंदिर स्थित संघ कार्यालय और दूसरा बद्धेश्वर स्थित सियाराम जानकी गेस्ट हाउस में राहत शिविर शुरू किए गए हैं। इन शिविरों में समाज से इकट्टा किए गए राशन, सब्जी, नमक, मसाला के पैकेट बनाकर जरूरतमंद लोगों को राहत समाग्री दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि राहत पैकेट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 3 किलो दाल, 1 किलो नमक, 5 किलो आलू, आधा किलो सरसों का तेल, और सब्जी मसाला दिया जा रहा है।


सह प्रचार प्रमुख ने बताया कि इन राहत शिविरों से प्रतिदिन लगभग एक हजार पैकेट राहत सामग्री जरूरतमंदों को उनके स्थान पर दी जा रही है। दोनों राहत शिविरों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। अलीगंज के सरस्वती विद्या मंदिर स्थित संघ कार्यालय में तैनात सह भाग कार्यवाह अभिषेक मोहन (6306802880) व बुद्धेश्वर स्थित सियाराम जानकी गेस्ट हाउस में तैनात भाग कार्यवाह अनुज (8127404031) से इनके नंबर पर संपर्क कर अपने स्थान पर राहत पैकेट मंगवाए जा सकते हैं। संघ के कार्यकर्ता इनको आपके स्थान तक पंहुचाएंगे।


दिवाकर ने बताया कि राहत सामग्री बांटते समय संघ के कार्यकर्ता हाथों में दस्ताने और सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे हैं। सामाजिक दूरी भी बना रहे हैं। इसके अलावा लोगों से जागरूकता की अपील भी कर रहे हैं।

Exit mobile version