News Room Post

राम मंदिर भूमि पूजन के बाद कैसा होगा आगे का ब्लू प्रिंट, वाराणसी में इसके लिए आज RSS की होगी अहम बैठक

नई दिल्ली। भारत आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है। वहीं इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 15 अगस्त से होने वाली वार्षिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए सर कार्यवाह सुरेश भैय्याजी जोशी, सहकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल और सह सरकार्यवाहक दत्रात्रेय होसबोले शुक्रवार की देर रात वाराणसी (Varanasi) पहुंचे। रोहनिया स्थित एक सभागार में संघ की बैठक शनिवार से शुरू होगी। उधर, बैठक को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है।

इसके अलावा राम मंदिर निर्माण में जन जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संघ अपनी रणनीति भी बनाएगा. इस बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत भी शामिल होंगे। उनके शनिवार रात को वाराणसी पहुंचने की उम्मीद है। अयोध्या में राममंदिर निर्माण के भूमिपूजन के बाद संघ की पहली बड़ी बैठक बेहद अहम हैं। राम मंदिर निर्माण के लिए संघ हिन्दू समाज में नवनिर्माण की भावना जागृत करना चाहता है, ऐसे में गांव गांव में इसकी चर्चा और हर घर के सहयोग के लिए अभियान की तैयारी है।

संघ की सालाना बैठक में आरएसएस के एक वर्ष में किए गए कामों की समीक्षा होगी। इसके अलावा आगामी वर्षो के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा। बैठक के अंतिम सत्र में संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे। संघ यहां की बैठक में बिहार चुनाव और आगामी यूपी के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी और इसके अलावा संघ राम मंदिर निर्माण में हर घर का योगदान अभियान को लेकर भी रणनीति बनाएगा। जिससे अधिक से अधिक आम लोगों को राममंदिर की भावनाओं से जोड़ा जा सके।

Exit mobile version