News Room Post

RSS Pays Tribute To Mulayam: मुलायम सिंह को अपनी बैठक में आरएसएस ने दी श्रद्धांजलि, जानिए क्यों खास है ये बात

mulayam singh yadav

समालखा (पानीपत)। हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की दो दिन की बैठक हो रही है। ये बैठक रविवार से शुरू हुई थी। बैठक के पहले दिन आरएसएस की तरफ से सपा के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव, समाजवादी रहे शरद यादव और पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण को श्रद्धांजलि दी गई। इनके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा और फिल्म एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक को भी आरएसएस ने श्रद्धांजलि दी। आरएसएस के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने सभी को श्रद्धांजलि देने का काम किया। आरएसएस की प्रतिनिधि सभा की बैठक में देशभर से आए 1400 से ज्यादा सदस्य हिस्सा ले रहे हैं।

आरएसएस की तरफ से मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दिए जाने से विपक्षी दलों को जोर का झटका लग सकता है। दरअसल, साल 1990 में मुलायम सिंह के यूपी में सीएम रहते अयोध्या में कारसेवकों पर फायरिंग हुई थी। इस पुलिस फायरिंग में कई कारसेवकों की मौत हुई थी। अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन से आरएसएस सक्रिय रूप से जुड़ा रहा है। ऐसे में आरएसएस की तरफ से मुलायम को श्रद्धांजलि दिया जाना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। यही बात शरद यादव पर भी लागू होती है। शरद यादव भी निधन से पहले संघ और बीजेपी के खिलाफ बहुत मुखर रहते थे।

आरएसएस के नेता मनमोहन वैद्य।

इससे पहले कल ही अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक शुरू होने से पहले आरएसएस के प्रमुख नेता मनमोहन वैद्य ने कहा था कि अब आरएसएस महिलाओं के लिए अलग से शाखा लगाने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया था कि देशभर में अभी करीब 75000 जगह आरएसएस की शाखाएं लगती हैं। महिलाओं के लिए अलग से शाखा लगाने का काम किया जाएगा। इस साल आरएसएस की स्थापना के 100 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में महिलाओं के लिए संघ की शाखा लगाना आरएसएस का बड़ा कदम माना जा रहा है। आरएसएस में कई और अहम बदलाव भी बीते दिनों हुए हैं। अब स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर नागपुर स्थित आरएसएस के मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया जाता है। आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने इसके अलावा संघ में कई और सुधार भी शुरू कराए हैं। नियमित रूप से शहरों और कस्बों में पथ संचलन के जरिए भी आरएसएस अपनी पैठ बना रहा है।

Exit mobile version