News Room Post

Sakshi Murder Case: साक्षी मर्डर केस में सामने आया एक और वीडियो, हत्या से पहले किससे बात कर रहा था साहिल ?

Sakshi Murder Case: वीडियो में जो दूसरा शख्स नाजा आ रहा है उसके हाथ में एक मोबाइल फोन है। उस गली में एक अन्य महिला भी नजर आ रही है। साहिल जिस लड़के से बातचीत कर रहा है उसके पास जो मोाबाइल फोन है दोनों उसमें कुछ देखते हैं और फिर थोड़ी देर तक उनके बीच बातचीत होती है। थोड़ी देर की बातचीत के बाद साहिल वहां से निकल जाता है। वो लड़का भी वहां से चला जाता है। इसके कुछ ही देर बाद साक्षी वाशरूम के लिए उधर आती है, इसके साथ ही आरोपी साहिल चाकू से लड़की पर एक के बाद एक लगातार 20 हमले करता है।

sakshi murder case

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार देर रात एक 16 वर्षीय लड़की की साहिल नाम के युवक ने चाकुओं से गोदकर और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। जिसके बाद से ही देशभर में दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे हैं। लेकिन इस बीच इस घटना से जुड़ा एक और CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी साहिल अपने साथ मौजूद एक और लड़के से बात करता हुआ नजर आ रहा है। ये वीडियो उसी गली का है जहां साक्षी की हत्या की गई थी।

तस्वीरों से ये साफ़ है कि ये वीडियो उसी हत्याकांड से महज कुछ देर पहले का है। बताया जा रहा है वारदात से ठीक पहले के इस वीडियो में जो लड़क साहिल के साथ बातचीत करता हुआ दिख रहा है वो उसका एक दोस्त है। लेकिन इसके बाद जो दूसरा वीडियो सामने आया वो तो दिल को दहला देने वाला था। उस दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से साहिल 16 वर्षीय साक्षी पर चाकू से जोरदार हमले करता है।

जिस तरह की तस्वीरों में चीजें नजर आ रही हैं, जिस शातिर तरीके से वो बातचीत करता नजर आ रहा है उससे ये लगता है जैसे वो हत्या करने के इरादे से ही आया था। साहिल के साथ वीडियो में जो दूसरा शख्स नाजा आ रहा है उसके हाथ में एक मोबाइल फोन है। उस गली में एक अन्य महिला भी नजर आ रही है। साहिल जिस लड़के से बातचीत कर रहा है उसके पास जो मोाबाइल फोन है दोनों उसमें कुछ देखते हैं और फिर थोड़ी देर तक उनके बीच बातचीत होती है। थोड़ी देर की बातचीत के बाद साहिल वहां से निकल जाता है। वो लड़का भी वहां से चला जाता है। इसके कुछ ही देर बाद साक्षी वाशरूम के लिए उधर आती है, इसके साथ ही आरोपी साहिल चाकू से लड़की पर एक के बाद एक लगातार 20 हमले करता है। इस दौरान लोग आते जाते रहे, लड़की चीखती रही, लेकिन कोई बचाने नहीं आया। मीडिया ने जब साक्षी के माता पिता से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि साक्षी के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।



 

Exit mobile version