News Room Post

कोरोना एवं भविष्य की चुनौतियों से लड़ने के लिए ‘समाधान’ चैलेंज

नई दिल्ली। छात्र-छात्राओं में नयी खोज करने की क्षमता को परखने के लिए मानव संसाधन मंत्रालय के इनोवेशन सेल एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् ने फोर्ज और इनोवेशिओक्यूरिस के साथ मिलकर एक मेगा ऑनलाइन चैलेंज ‘समाधान’ की शुरुआत की है। 

इस चैलेंज में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं ऐसे उपायों की खोज करेंगे जिससे सरकारी एजेंसियों, स्वास्थ्य सेवाओं, अस्पतालों और अन्य सेवाओं के सामने असमय चुनौतियों का त्वरित समाधान किया जा सके। इसके अलावा समाधान चैलेंज के जरिये लोगों को जागरूक बनाने, किसी भी चुनौती का सामना करने और प्रेरित करने, संकट को रोकने और लोगों को आजीविका उपलब्ध कराने का काम भी किया जायेगा।


‘समाधान’ चैलेंज के जरिये छात्र-छात्राओं और फैकल्टी के लोगों को नए प्रयोग और नई खोज के लिए प्रेरित किया जा सकेगा। साथ ही प्रयोग या खोज का परिक्षण करने के लिए एक मजबूत बेस उपलब्ध करवाया जा सकेगा। इस कार्यक्रम की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि इसमें भाग लेने वाले प्रतियोगियों के विचार कितने प्रभावशाली हैं, जो तकनीकी एवं व्यावसायिक रूप से ऐसे समाधान निकालें जो कि कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ने में मदद करे।


इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन मंगलवार से शुरू हो गया है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2020 है। इस प्रतियोगिता में आगे जाने वाले प्रतिभागियों के नाम 17 अप्रैल 2020 को की जाएगी और आगे जाने वाले प्रतिभागियों को अपनी प्रविष्टियां 18-23 अप्रैल 2020 के बीच में जमा करनी होगी। आखरी लिस्ट 24 अप्रैल 2020 को जारी की जाएगी जिसके बाद 25 अप्रैल 2020 को ग्रैंड ऑनलाइन ज्यूरी अपना निर्णय लेगी।

Exit mobile version