News Room Post

Delhi: जेल से छूटे सपा विधायक आजम खान के गंभीर रूप से बीमार होने की खबर, सांस लेने में दिक्कत के बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

AZAM KHAN

नई दिल्ली। सपा के विधायक और हाल ही में जमीन कब्जे के मामलों में जेल से छूटे आजम खान बीमार पड़ गए हैं। बीती रात करीब 3 बजे उनको दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। आजम खान के बारे में डॉक्टरों का कहना है कि उनको सांस लेने में दिक्कत और सीने में दर्द की शिकायत है। डॉक्टरों की एक टीम आजम खान पर लगातार नजर रख रही है और उनके इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। आजम खान ने बीते दिनों सीतापुर जेल से छूटने के बाद बताया था कि उनकी तबीयत सही नहीं है। इसके बाद भी वो लखनऊ आए थे और विधानसभा की सदस्यता ली थी।

आजम खान ने विधानसभा की सदस्यता लेने के बाद वापस रामपुर का रुख कर लिया था। वो सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी कुछ देर के लिए मिले थे। आजम के बेटे और स्वार सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम ने भी उनके साथ लखनऊ आकर शपथ ली थी। अब्दुल्ला भी इसके बाद अपने पिता के साथ रामपुर लौट गए थे। सूत्रों के मुताबिक आजम की तबीयत बीती रात अचानक ज्यादा खराब हो गई। जेल में रहने के दौरान आजम बीमार भी पड़े थे और उन्हें कोरोना भी हो गया था।

आजम खान ने जेल से निकलने के बाद कहा था कि 27 महीने जेल में रहने से उनका स्वास्थ्य खराब हो गया है। उन्होंने बताया था कि जब कोरोना हुआ, तो उनको लग रहा था कि अब नहीं बचेंगे। आजम जब रिपोर्टरों से बात कर रहे थे, तो पहले के मुकाबले उनकी आवाज भी दबी-दबी सी थी। जबकि, आजम इससे पहले अपने जोशीले अंदाज में दिए गए बयानों की वजह से पहचाने जाते रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव ने आजम के इलाज के लिए हर संभव मदद करने को अपने नेताओं से कहा है। इससे वे कयास भी धराशायी हो गए हैं कि आजम खान और अखिलेश के बीच रिश्तों में खटास आ गई है।

Exit mobile version