News Room Post

Hooch Tragedy: ‘गोपालगंज में दिया, फिर सारण में क्यों नहीं देंगे मुआवजा’, बीजेपी ने शराब कांड पर नीतीश को घेरा

samrat chaudhry and nitish kumar

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में एलान किया था कि उनकी सरकार सारण शराब कांड के पीड़ितों के परिजनों को कोई मुआवजा नहीं देगी। नीतीश ने कहा था कि शराबबंदी होने के बाद जहरीली शराब पीएंगे और मरने पर मुआवजा मांगेंगे। ऐसा नहीं हो सकता और सरकार कोई मुआवजा नहीं देगी। उन्होंने शराब कांड को उदाहरण बताया था। अब बीजेपी ने नीतीश को उनके इस बयान पर घेर लिया है। बीजेपी के नेता और बिहार विधान परिषद में नेता विपक्ष सम्राट चौधरी ने सारण शराब कांड पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की है। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश ने झूठ बोला। इससे पहले गोपालगंज में जहरीली शराब पीकर लोग मरे थे, तब उनके घरवालों को मुआवजा नीतीश कुमार ने ही दिया था।

सारण में जहरीली शराब से 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इससे बीजेपी को नीतीश कुमार पर हमला करने का बड़ा मौका मिला है। बीजेपी लगातार नीतीश को घेर रही है। सम्राट चौधरी ने कहा कि साल 2016 में गोपालगंज में जब जहरीली शराब कांड हुआ था, तब नीतीश ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया था। अब नीतीश कुमार मुआवजा न देने की बात कर रहे हैं। सम्राट ने कहा कि गोपालगंज शराब कांड के हर मृतक के परिवार को नीतीश ने तब सीएम रहते 4-4 लाख का मुआवजा बांटा था। अब मुआवजा न देने की वजह जो गिनाई जा रही है, वो किसी तरह से सही नहीं है। सम्राट चौधरी ने कहा कि मुआवजे के लिए बीजेपी नीतीश सरकार पर दबाव डालती रहेगी।

सारण जिले में जहरीली शराब पीकर अब तक 70 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। बीजेपी ने इस मुद्दे को उछाला है। विधानसभा से लेकर सड़क तक उसने मुद्दा बना लिया है कि एक तरफ शराबबंदी के बाद ऐसा कांड हुआ, फिर मुआवजा न देकर नीतीश कुमार अन्याय कर रहे हैं। बीजेपी इससे पहले बेरोजगारों को 10 लाख नौकरी देने के नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का वादा पूरा न होने पर भी सरकार को घेर चुकी है। वहीं, नीतीश कुमार और सरकार अपने रुख पर कायम हैं।

Exit mobile version