News Room Post

संजय झा का सनसनीखेज दावा, कांग्रेस नेतृत्व बदलने की मांग को लेकर दी ये बड़ी जानकारी

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) से निलंबित किए गए संजय झा (Sanjay Jha) ने सोमवार को एक सनसनीखेज दावा किया है। दरअसल संजय झा ने कहा कि लगभग 100 कांग्रेस नेता (सांसद सहित) पार्टी के आंतरिक मामलों से व्यथित हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने वाले संजय झा को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से हटा दिया था।

संजय झा ने अपने ट्वीट में दावा किया कि इन नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को एक पत्र लिखा है, जिसमें राजनीतिक नेतृत्व बदलने की मांग की गई है। साथ ही नेताओं ने कांग्रेस कार्यसमिति में पारदर्शी चुनावों की भी मांग उनके समक्ष रखी है।

कांग्रेस विरोधी पार्टी गतिविधियों के लिए पार्टी से निलंबित किए गए संजय झा ने हाल ही में कहा था कि वह पार्टी की विचारधारा के प्रति वफादार हैं, लेकिन उनकी ‘वफादारी किसी व्यक्ति या परिवार के प्रति नहीं है। कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट संबंधी मामले से निपटने के तरीके को लेकर पार्टी की आलोचना करने वाले झा ने कहा था कि वह गांधीवाद-नेहरूवाद विचारधारा में यकीन रखने वाले व्यक्ति हैं और यह विचारधारा अब कांग्रेस से लुप्त हो रही है।

उद्योगपति से नेता बने झा ने कहा था कि वह पार्टी के पुनरुत्थान के लिए आवश्यक मामलों को उठाना जारी रखेंगे और यह लड़ाई अभी शुरू ही हुई है।

Exit mobile version