News Room Post

अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने जाती थीं पूर्व PM इंदिरा गांधी : संजय राउत

Sanjay Raut

नई दिल्ली। शिवसेना सांसद संजय राउत ने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है। उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को लेकर कहा है कि, इंदिरा गांधी अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने के लिए मुंबई आया करती थीं। बता दें कि संजय राउत ने ये बातें एक इंटरव्यू में कहीं।

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड के दौर को याद करते हुए कहा कि, एक दौर था जब दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और शरद शेट्टी मुंबई के पुलिस कमिश्नर तय किया करते थे। इतना ही नहीं, वो यह भी तय करते थे कि सरकार के किस मंत्रालय में कौन बैठेगा। हमने अंडरवर्ल्ड का वो दौर देखा है, लेकिन अब वो यहां सिर्फ चिल्लर हैं।

जहां एक तरफ अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी रहा गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला ने पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं वहीं ऐसे समय में संजय राउत का इंदिरा गांधी को लेकर दिया गया ये बयान सनसनी फैलाने वाला है।

बता दें कि बुधवार को एजाज ने पुलिस को पूछताछ में दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में मौजूद दो ठिकानों के पते के बारे में भी बताया है।

एजाज लकड़ावाला के मुताबिक दाऊद इब्राहिम का एक घर पाकिस्तान के कराची के डिफेंस हाउसिंग एरिया और दूसरा घर क्लिफ्टन इलाके में है। एजाज लकड़ावाला ने पूछताछ में बताया कि दाऊद के एक घर का पता 6A, खायबान तंजीम फेज-पांच, डिफेंस हाउसिंग एरिया, कराची है, जबकि दूसरे घर का पता डी-13, ब्लॉक चार, क्लिफ्टन, कराची है। वहीं, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां लगातार दाऊड के पाकिस्तान स्थित ठिकानों पर निगाह रख रही हैं।

संजय के इस बयान पर अब कांग्रेस की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन की सरकार है। ऐसे में कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर उनके दावे से विवाद पैदा हो सकता है।

Exit mobile version