News Room Post

Maharashtra: संजय राउत के बिगड़े बोल, बागी MLA पर की विवादित टिप्पणी, कहा- 40 विधायकों की डेड बॉडी…..!

sanjay raut

नई दिल्ली। हर गुजरते दिन के साथ महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पेचीदा होती जा रही है। कोई दो मत नहीं है कि उद्धव ठाकरे की कुर्सी पर ग्रहण लग चुका है, क्योंकि शिंदे गुट में बागी विधायकों की संख्या में तेजी देखने को मिल रही है, जिससे महाविकास अघाड़ी सरकार अब अल्पमत में आ सकती है। हालांकि, बीते दिनों में एनसीपी प्रमुख शरद पवार संग बैठक के बाद उद्धव ने कहा था कि वे अपने पद से त्यागपत्र नहीं देंगे, बल्कि विधानसभा परीक्षण का सामना करेंगे। बता दें कि इससे पहले ही उन्होंने फेसबुक लाइव कर बागी विधायकों से वापस आने की गुजारिश की थी। इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अगर आपको मेरे मुख्यमंत्री रहने से आपको कोई आपत्ति है, तो मैं अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। लेकिन, जिस तरह से कुछ लोग सूरत तो कुछ गुवाहाटी पहुंच गए हैं। वो सही नहीं। लिहाजा मुनासिब रहेगा कि आप महाराष्ट्र आइए और हमसे बात कीजिए।

 

वहीं, महाराष्ट्र की सियासी रार अब हिंसात्मक भी हो चुकी है। बीते शनिवार को शिवसेना गुटों के कई नेताओं ने शिंदे गुट के कई विधायकों के घरों और कार्यालयों को निशाना बनाया था। जिसके बाद अब शिंदे गुट के नेताओं को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। लेकिन, महाराष्ट्र में हाथ से फिसलती सत्ता के बाद अब संजय राउत आपत्तिजनक बयान देने पर उतर आए हैं, जिसमें उन्होंने बागी विधायकों के बारे में अभद्र टिप्पणी कर दी है। आइए, आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है।

बता दें कि मीडिया से बातचीत के क्रम में संजय राउत ने बागी विधायकों के संदर्भ में कहा कि इन लोगों की बॉडी आएंगी। राउत ने कहा कि 40 बॉडी आएंगी। उन्होंने आगे कहा कि विधायकों की बॉडी का पोस्टरमार्टम विधानसभा में होगा। वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने उनके बयान से किनारा कर लिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि वे इस बयान का समर्थन नहीं करते हैं। माना जा रहा है कि हाथ से फिसलती सत्ता के बाद राउत कुठिंत हो चुके हैं, जिसके परिणामस्वरूप वे इस तरह के बयान दे रहे हैं। अब ऐसे में देखना होगा कि शिवसेना की तरफ से क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है। बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र में जारी सियासी रार को लेकर बीते दिनों उद्धव गुटों की ओर से शिंदे गुटों के घरों और कार्लायलों को निशाना बनाया जा जाने लगा था। अब ऐसे में आगामी दिनों में महाराष्ट्र में जारी रार क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version