News Room Post

Sankalp Patra Of BJP For Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अमित शाह ने जारी किया बीजेपी का संकल्प पत्र, जानिए सरकार बनने पर किन वादों को पूरा करेगी पार्टी

Sankalp Patra Of BJP For Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को मुंबई में अपना संकल्प पत्र जारी किया। बीजेपी का संकल्प पत्र केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र बीजेपी के नेता मौजूद थे। बीजेपी के महाराष्ट्र के लिए जारी संकल्प पत्र में तमाम वादे किए गए हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को मुंबई में अपना संकल्प पत्र जारी किया। बीजेपी का संकल्प पत्र केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र बीजेपी के नेता मौजूद थे। बीजेपी के महाराष्ट्र के लिए जारी संकल्प पत्र में तमाम वादे किए गए हैं। इनमें 25 लाख युवाओं को रोजगार, लाडकी बहिन योजना की धनराशि 1500 से बढ़ाकर 2100 रुपए करने, 10 लाख छात्रों को हर महीने 10000 रुपए ट्यूशन फीस और किसानों के लिए मूल्य विनिमय योजना लागू करने का भी वादा है। यानी अगर फसल की कीमत एमएसपी से कम है, तो उसे एमएसपी पर खरीदकर किसानों को अंतर की राशि दी जाएगी।

बीजेपी ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा भी किया है। वृद्धावस्था पेंशन को 2100 रुपए प्रतिमाह करने, आंगनबाड़ी और आशा सेविकाओं को हर महीने 15000 रुपए वेतन और बीमा के दायरे में लाने की बात भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी संकल्प पत्र में कही है। बीजेपी ने कहा है कि महायुति की सरकार बनने पर जरूरी चीजों की कीमतों को वो स्थिर करेगी और जनता को महंगाई से मुक्ति दिलाएगी। 50 लाख लखपति दीदी बनाने और गरीबों और मध्यवर्ग का बिजली बिल कम करने के लिए सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देगी। बीजेपी ने संकल्प पत्र में ये भी कहा है कि महाराष्ट्र में सरकार बनने के 100 दिन में ‘विजन महाराष्ट्र@2029’ लाएगी। अमित शाह ने इस मौके पर कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी पर भी निशाना साधा।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी महायुति गठबंधन के तहत लड़ रही है। महायुति में अजित पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना भी है। महायुति की बाकी दोनों पार्टियों ने पहले ही अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। सत्तारूढ़ महायुति का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी से मुकाबला है। महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार का एनसीपी गुट है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी जैसे कुछ और छोटे दल भी महाविकास अघाड़ी का हिस्सा हैं।

Exit mobile version