News Room Post

Satyapal Malik On CBI Raid: ‘मैं किसान का बेटा हूं…’, सीबीआई छापे पर बोले पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक; कांग्रेस ने साथ देते हुए भारत की तुलना उत्तर कोरिया से की

Satyapal Malik On CBI Raid: जम्मू-कश्मीर और गोवा के गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि उनके कार्यकाल में किश्तवाड़ में किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट संबंधी फाइल को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की पेशकश की गई थी। मलिक ने कहा था कि रिश्वत की पेशकश 300 करोड़ रुपए की थी।

नई दिल्ली। किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में सीबीआई ने पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के घर समेत देश में कई जगह आज छापे मारे। इन छापों के बाद अब सत्यपाल मलिक का बयान आया है। सत्यपाल मलिक ने अपने एक्स अकाउंट पर ये बयान जारी किया है। सत्यपाल मलिक ने कहा है कि वो बीमार हैं और अस्पताल में दाखिल हैं। सत्यपाल मलिक ने खुद को किसान का बेटा बताते हुए पीएम मोदी का नाम लिए बगैर उनको तानाशाह बताया है और कहा है कि वो छापों से नहीं घबराते।

सत्यपाल मलिक के घर सीबीआई के छापे पर सियासत भी गरमा गई है। दरअसल, सत्यपाल मलिक लगातार मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं। पुलवामा आतंकी हमले में भी उन्होंने मोदी सरकार को घेरा था। सत्यपाल मलिक किसान आंदोलन के पक्ष में भी बयानबाजी करते रहे हैं। एक बार सीबीआई उनसे पूछताछ भी कर चुकी है। ऐसे में विपक्ष की तरफ से मोदी सरकार पर निशाना साधा गया है। कांग्रेस के नेता बीवी श्रीनिवास ने सत्यपाल मलिक के घर पर छापे को लेकर तंज कसते हुए भारत की तुलना उत्तर कोरिया से की है।

जम्मू-कश्मीर और गोवा के गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि उनके कार्यकाल में किश्तवाड़ में किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट संबंधी फाइल को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की पेशकश की गई थी। सत्यपाल मलिक ने कहा था कि रिश्वत की पेशकश 2 फाइलों के लिए 300 करोड़ रुपए की थी। उन्होंने ये आरोप भी लगाया था कि एक फाइल आरएसएस के उस शख्स के बारे में थी, जो जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी की सरकार में मंत्री रहे थे और खुद को पीएम नरेंद्र मोदी का बहुत करीबी बताते थे। किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर से होकर बहने वाली चिनाब नदी पर प्रस्तावित है। ये प्रोजेक्ट किश्तवाड़ के पास है। प्रोजेक्ट के तहत 135 मीटर ऊंचा बांध बनना है। जिससे 156 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाना है।

Exit mobile version