News Room Post

Satyendra Jain: अरविंद केजरीवाल के मंत्री रहे सत्येंद्र जैन का एक और कारनामा, जेल में अपने पास शिफ्ट कराए 2 कैदी, अब हुआ ये एक्शन

arvind kejriwal and satyendra jain

नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन का ताजा कारनामा सामने आया है। सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ जेल के अफसरों से मिलीभगत कर 2 कैदियों को अपनी सेल में शिफ्ट करा लिया। सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ जेल के अफसरों से कहा कि उनको मानसिक अवसाद और अकेलेपन की समस्या है। इसके लिए 2 कैदी उनकी सेल में शिफ्ट कर दिए जाएं। तिहाड़ की जेल नंबर 7 के अधीक्षक ने सत्येंद्र जैन की इस अर्जी पर तुरत-फुरत फैसला लेते हुए 2 कैदी उनकी सेल में शिफ्ट भी कर दिए। अब इस मामले का खुलासा होने पर कार्रवाई हुई है।

तिहाड़ जेल की तरफ से आधिकारिक तौर पर बताया गया है कि सत्येंद्र जैन को 2 कैदी साथ में रखने देने के मामले में जेल नंबर 7 के अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। जिन 2 कैदियों को सत्येंद्र जैन की सेल में भेजा गया था, उनको भी वापस उनके बैरक भेज दिया गया है। बता दें कि इससे पहले ऐसे सीसीटीवी फुटेज आए थे, जिनमें सत्येंद्र जैन को कैदियों को अपने सेल में बुलाकर उनसे काम और मालिश कराते देखा गया था। उस मामले में केजरीवाल सरकार घिरी थी, क्योंकि दिल्ली सरकार के पास ही तिहाड़ जेल का प्रशासन भी है।

तिहाड़ जेल में मालिश कराते सत्येंद्र जैन का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था।

तब दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरफ से बताया गया था कि सत्येंद्र जैन की मालिश नहीं कराई जा रही, उनकी फिजियोथेरेपी हो रही थी। इसकी भी जांच हुई और पता चला कि सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला पॉक्सो एक्ट का कैदी था। मामले में हायतौबा मचने के बाद उस समेत सत्येंद्र जैन की सेवा में लगे अन्य कैदियों को हटाया गया था। इस मामले में तिहाड़ जेल के तत्कालीन डीजी पर भी गाज गिरी थी। उनको भी तब ट्रांसफर किया गया था।

Exit mobile version