News Room Post

Rajbhar Slams Akhilesh: ‘अखिलेश एसी कमरे से निकलेंगे, लेकिन डिंपल का मैनपुरी से जीतना कठिन’, जानिए ओमप्रकाश राजभर ने ऐसा क्यों कहा

akhilesh yadav and op rajbhar

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के चीफ ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान अखिलेश के सहयोगी रहे राजभर ने पिछले दिनों उनसे नाता तोड़ लिया था। राजभर ने मंगलवार को सुभासपा की एक बैठक की। बैठक के बाद राजभर ने मीडिया से बातचीत की। उसी दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव के संदर्भ में निशाना साधा। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव अब एसी कमरे से बाहर निकलेंगे। इसकी वजह उन्होंने बताई कि मैनपुरी में अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव सपा की प्रत्याशी हैं।

अखिलेश के साथ डिंपल यादव

सुभासपा चीफ ने कहा कि अखिलेश भले ही एसी कमरे से अब निकलकर डिंपल के लिए प्रचार करें, लेकिन मैनपुरी की सीट निकलना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई दूसरा प्रत्याशी होता, तो अखिलेश कमरे से निकलते ही नहीं। इसी वजह से आजमगढ़ सीट सपा ने हारी थी। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी ने मैनपुरी से रघुराज शाक्य को टिकट दिया है। रघुराज प्रसपा में रहे हैं और अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव के काफी करीबी माने जाते हैं। राजभर ने कहा कि अभी मैनपुरी के मसले पर शिवपाल यादव ने चुप्पी साध रखी है। इस चुप्पी से चुनाव में बड़ा गुल खिल सकता है। राजभर ने ये भी कहा कि अब सपा का कोई गढ़ नहीं रह गया है। रामपुर और मैनपुरी में उनको जोर का झटका लगने के पूरे आसार हैं।

ओमप्रकाश राजभर ने इससे पहले आजमगढ़ सीट पर उप चुनाव हारने के बाद अखिलेश पर एसी कमरे में बैठे रहने और बाहर न निकलने का आरोप लगाया था। आजमगढ़ को सपा का गढ़ माना जाता था। वहां अखिलेश के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को बीजेपी के निरहुआ ने हराया था। राजभर ने उस वक्त कहा था कि मैंने अपने साथियों के साथ आजमगढ़ में धर्मेंद्र का प्रचार किया, लेकिन अखिलेश तो वहां आए ही नहीं। इस वजह से सपा का किला ढह गया।

Exit mobile version