News Room Post

Amritpal Singh: हाथ में कोल्ड ड्रिंक, चश्मा लगाए भगोड़े अमृतपाल की नई फोटो आई सामने, साथ में दोस्त भी आया नजर

Amritpal

नई दिल्ली। ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (fugitive Amritpal Singh) को पकड़ना पंजाब पुलिस के लिए चुनौती का सबब बनता जा रहा हैं। भगोड़ा अमृतपाल लगातार अपना भेष बदलकर इधर से उधर भाग रहा है। अलग-अलग राज्यों की पुलिस को भी अमृतपाल को लेकर अलर्ट किया गया है। लेकिन अभी तक पुलिस को भगोड़े अमृतपाल का सुराग नहीं पता लग पाया है। इसी बीच लगातार सोशल मीडिया पर उसकी नई-नई फोटो सामने आ रही है। आज एक बार फिर से अमृतपाल की फोटो सामने आई है। जिसमें भगोड़ा अमृतपाल अपने दोस्त के सेल्फी लेते हुए दिख रहा है। सेल्फी में वो सिर पर मैरून कलर की पगड़ी पहने दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं अमृतपाल के हाथ में कोल्ड ड्रिक और आंखों में चश्मा लगाए फुल टशन दे रहा है। फोटो में उसके साथ दोस्त पप्पल प्रीत सिंह भी नजर आ रहा है।

बता दें कि इससे पहले खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह भी कई तस्वीरे सामने आ चुकी है। एक फोटो में अमृतपाल बाइक के साथ रेहड़ी में बैठा हुआ दिखाई दिया था। कहा जा रहा था कि पुलिस चकमा देने के लिए उसने बाइक को रेहड़ी पर रखकर भागने का पैंतरा चला था। इसके अलावा ये भी दावा किया जा रहा था कि उसकी बाइक खराब हो गई थी या फिर पेट्रोल खत्म हो गया था।

भगोड़े अमृतपाल सिंह ने Pak से मंगवाए थे हथियार-

वहीं भगोड़े अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने उसके अलग-अलग हुलिया वाली फोटो लगाई थी। ताकि अमृतपाल को पकड़ने में आसानी हो। इससे पहले देश के खिलाफ साजिश रचने वाला वारिस पंजाब दे का प्रमुख का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया था। अमृतपाल के पाकिस्तान से 6 AK 47 और 2 AK 56 पाकिस्तान से मंगवाए थे। इसके अलावा उसके पाकिस्तान के एक रिटायर्ड अफसर से संपर्क होने का भी दावा किया गया था।

Exit mobile version