News Room Post

भूमि पूजन से पहले ऐसे सज रही है धर्मनगरी अयोध्या, देखिए वीडियो और तस्वीरों में

इस ऐतिहासिक दिन के लिए रामनगरी अयोध्या पूरी तरह से सजकर तैयार है। अयोध्या का रूप रंग बदल चुका है।

नई दिल्ली। अयोध्या में राममंदिर के भूमि पूजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की भी भव्य तैयारी की जा रही है। इस दिन पर सभी की निगाहें जमी हैं। किसी भी तरह की कोई कमी न रह जाए इसकी निगरानी खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। सीएम योगी रविवार को अयोध्या का दौरा भी करेंगे।

इस ऐतिहासिक दिन के लिए रामनगरी अयोध्या पूरी तरह से सजकर तैयार है। अयोध्या का रूप रंग बदल चुका है। न्यूज एजेंसी एनएनआई ने इसका एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।

पांच अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भूमि पूजन किए जाने के साथ ही करोड़ों देशवासियों का सपना साकार होगा। अयोध्या में अभी से उत्सव का माहौल दिख रहा है। 5 अगस्त का उत्सव दिवाली से कम नहीं होगा। इस दौरान प्रशासन की ओर से शहर में लाखों दिए जलाए जाएंगे।

Exit mobile version