News Room Post

SFI Activists Arrested: केरल में सत्तारूढ़ सीपीएम की छात्र शाखा एसएफआई के 17 कार्यकर्ताओं पर केस, 7 गिरफ्तार; गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने हमले का लगाया था आरोप

arif mohammad khan

तिरुवनंतपुरम। केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान की कार पर हमले के मामले में राज्य में सत्तारूढ़ सीपीएम की छात्र इकाई एसएफआई के 17 कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी एसएफआई कार्यकर्ताओं में से 7 को गिरफ्तार भी किया है। गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने आरोप लगाया था कि एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट जाते वक्त उनकी कार को निशाना बनाया और दायीं और बायीं तरफ से टक्कर मारी। आरिफ मोहम्मद खान ने ये संगीन आरोप भी लगाया था कि केरल के सीएम पिनरई विजयन उनको शारीरिक तौर पर क्षति पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने घटनास्थल पर पहुंची मीडिया से कहा कि वो ऐसे हमलों से नहीं डरते और अपना काम जारी रखेंगे।

आरिफ मोहम्मद खान का आरोप है कि सीएम पिनरई विजयन ने उनको शारीरिक क्षति पहुंचाने की साजिश रची है।

आरिफ मोहम्मद खान ने मीडिया से ये भी कहा था कि केरल में लगातार संवैधानिक व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है। उन्होंने कहा था कि वो हर हाल में राज्य की संवैधानिक स्थिति की रक्षा करेंगे। गवर्नर ने कहा कि एसएफआई कार्यकर्ताओं ने जब काले झंडे दिखाकर हमला किया, तो वो कार से उतरे थे। इसके बाद ही तुरंत एसएफआई के कार्यकर्ता वहां से भाग गए। आरिफ मोहम्मद खान की तरफ से सीएम पिनरई विजयन पर शारीरिक क्षति पहुंचाने की साजिश रचने का संगीन आरोप लगाने के बाद ही पुलिस सक्रिय हुई और उसने एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की।

बीजेपी और कांग्रेस ने गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान की कार पर हमले को शर्मनाक बताया था। बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि एक बार राहुल गांधी के वायनाड स्थित दफ्तर को भी एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने निशाना बनाया था। जबकि, कांग्रेस और सीपीएम के बीच बंगाल में गठबंधन है और विपक्षी दलों के गठबंधन में भी दोनों दल शामिल हैं। अब आरिफ मोहम्मद खान की कार पर हमले के मामले से केरल में सियासत के और गरमाने के आसार हैं। बता दें कि गवर्नर और केरल सरकार के बीच तमाम मुद्दों पर काफी दिनों से मतभेद चल रहे हैं।

Exit mobile version