
तिरुवनंतपुरम। केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान की कार पर हमले के मामले में राज्य में सत्तारूढ़ सीपीएम की छात्र इकाई एसएफआई के 17 कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी एसएफआई कार्यकर्ताओं में से 7 को गिरफ्तार भी किया है। गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने आरोप लगाया था कि एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट जाते वक्त उनकी कार को निशाना बनाया और दायीं और बायीं तरफ से टक्कर मारी। आरिफ मोहम्मद खान ने ये संगीन आरोप भी लगाया था कि केरल के सीएम पिनरई विजयन उनको शारीरिक तौर पर क्षति पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने घटनास्थल पर पहुंची मीडिया से कहा कि वो ऐसे हमलों से नहीं डरते और अपना काम जारी रखेंगे।
आरिफ मोहम्मद खान ने मीडिया से ये भी कहा था कि केरल में लगातार संवैधानिक व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है। उन्होंने कहा था कि वो हर हाल में राज्य की संवैधानिक स्थिति की रक्षा करेंगे। गवर्नर ने कहा कि एसएफआई कार्यकर्ताओं ने जब काले झंडे दिखाकर हमला किया, तो वो कार से उतरे थे। इसके बाद ही तुरंत एसएफआई के कार्यकर्ता वहां से भाग गए। आरिफ मोहम्मद खान की तरफ से सीएम पिनरई विजयन पर शारीरिक क्षति पहुंचाने की साजिश रचने का संगीन आरोप लगाने के बाद ही पुलिस सक्रिय हुई और उसने एसएफआई के कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की।
#WATCH | Delhi: On SFI’s black flag protest against him, Kerala Governor Arif Mohammed Khan says, “…Police have been prevented from acting against these rowdies, criminals…This was the fifth incident…The rods on which they had the black flags, they were using those rods to… pic.twitter.com/nYOQIl91Ko
— ANI (@ANI) December 12, 2023
बीजेपी और कांग्रेस ने गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान की कार पर हमले को शर्मनाक बताया था। बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दें कि एक बार राहुल गांधी के वायनाड स्थित दफ्तर को भी एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने निशाना बनाया था। जबकि, कांग्रेस और सीपीएम के बीच बंगाल में गठबंधन है और विपक्षी दलों के गठबंधन में भी दोनों दल शामिल हैं। अब आरिफ मोहम्मद खान की कार पर हमले के मामले से केरल में सियासत के और गरमाने के आसार हैं। बता दें कि गवर्नर और केरल सरकार के बीच तमाम मुद्दों पर काफी दिनों से मतभेद चल रहे हैं।