News Room Post

शाहीन बाग की अकड़ हुई ढीली, अब अमित शाह से बातचीत करने के लिए उनके पास जाने को तैयार

नई दिल्ली। सीएए के खिलाफ धरने पर बैठे शाहीन बाग के लोगों की अकड़ ढीली हो गयी है। अब ये लोग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने को तैयार हो गए हैं। खास बात यह है कि शाहीन बाग के लोग अमित शाह से मिलने उनके स्थान पर जाएंगे। इससे पहले शाहीन बाग के लोग अड़े हुए थे। उनकी मांग थी कि पहले सीएए वापिस हो तब बात करेंगे। फिर उन्होंने मांग रखी कि खुद सरकार उनके पास बात करने के लिए आए। मगर कोई भी नतीजा ना निकलते देख अब उनकी अकड़ ढीली पड़ गई है।

शाहीन बाग की महिलाओं ने गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बातचीत के लिए रखे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। प्रदर्शनकारी महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को गृहमंत्री से मुलाकात करेगा। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगले तीन दिन में सीएए को लेकर कोई भी उनसे आकर मुलाकात कर सकता है।

शाह ने कहा कि जिस किसी को भी सीएए को लेकर आपत्ति है, वह उनसे बात करने के लिए तैयार हैं। शाहीन बाग में दिसंबर से ही धरने पर बैठी महिलाएं सीएए के साथ ही एनआरसी और एनपीआर का भी विरोध कर रही हैं। महिलाओं ने अब गृहमंत्री से मिलकर अपनी बात रखने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर 2 बजे उनकी अमित शाह से मुलाकात होनी तय है।

इस बीच शाहीन बाग में एक दूसरा गुट भी है जो इस मुलाकात के खिलाफ है। एक गुट मीटिंग करने के पक्ष में और दूसरा विरोध में है। अमित शाह से मुलाकात करने वाले गुट में शामिल होने के लिए भी आपस में बहस जारी है।

Exit mobile version