newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शाहीन बाग की अकड़ हुई ढीली, अब अमित शाह से बातचीत करने के लिए उनके पास जाने को तैयार

इस बीच शाहीन बाग में एक दूसरा गुट भी है जो इस मुलाकात के खिलाफ है। एक गुट मीटिंग करने के पक्ष में और दूसरा विरोध में है। अमित शाह से मुलाकात करने वाले गुट में शामिल होने के लिए भी आपस में बहस जारी है।

नई दिल्ली। सीएए के खिलाफ धरने पर बैठे शाहीन बाग के लोगों की अकड़ ढीली हो गयी है। अब ये लोग केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने को तैयार हो गए हैं। खास बात यह है कि शाहीन बाग के लोग अमित शाह से मिलने उनके स्थान पर जाएंगे। इससे पहले शाहीन बाग के लोग अड़े हुए थे। उनकी मांग थी कि पहले सीएए वापिस हो तब बात करेंगे। फिर उन्होंने मांग रखी कि खुद सरकार उनके पास बात करने के लिए आए। मगर कोई भी नतीजा ना निकलते देख अब उनकी अकड़ ढीली पड़ गई है।

Shaheen bag

शाहीन बाग की महिलाओं ने गृहमंत्री अमित शाह की ओर से बातचीत के लिए रखे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। प्रदर्शनकारी महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को गृहमंत्री से मुलाकात करेगा। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगले तीन दिन में सीएए को लेकर कोई भी उनसे आकर मुलाकात कर सकता है।

Amit Shah Delhi

शाह ने कहा कि जिस किसी को भी सीएए को लेकर आपत्ति है, वह उनसे बात करने के लिए तैयार हैं। शाहीन बाग में दिसंबर से ही धरने पर बैठी महिलाएं सीएए के साथ ही एनआरसी और एनपीआर का भी विरोध कर रही हैं। महिलाओं ने अब गृहमंत्री से मिलकर अपनी बात रखने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर 2 बजे उनकी अमित शाह से मुलाकात होनी तय है।

Shaheen bag Women

इस बीच शाहीन बाग में एक दूसरा गुट भी है जो इस मुलाकात के खिलाफ है। एक गुट मीटिंग करने के पक्ष में और दूसरा विरोध में है। अमित शाह से मुलाकात करने वाले गुट में शामिल होने के लिए भी आपस में बहस जारी है।