News Room Post

Ajit Vs Sharad Pawar: शरद पवार के गुट ने अजित को बताया गद्दार, बैनर में बाहुबली के कटप्पा जैसा दिखाया

एनसीपी में शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच जंग में बुधवार को दोनों ने अपनी ताकत दिखाई थी। मुंबई में शरद पवार और अजित पवार ने समर्थकों की अलग-अलग बैठक की थी। अजित पवार के साथ 31 विधायक और कुछ एमएलसी दिखे थे। वहीं, शरद पवार के साथ 16 एनसीपी विधायक और 4 सांसद थे।

ncp gaddar banner

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एनसीपी में जारी कब्जे की जंग अब दिल्ली पहुंच गई है। एनसीपी के संस्थापक शरद पवार आज दोपहर 3 बजे पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करने वाले हैं। इससे पहले शरद पवार के धड़े ने पार्टी पर कब्जे का दावा करने वाले अजित पवार को बाहुबली फिल्म का कटप्पा बताते हुए गद्दार कहा है। एनसीपी की छात्र इकाई राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने दिल्ली में पार्टी दफ्तर के बाहर इसके बैनर लगाए हैं। बैनर में दिखाया गया है कि कटप्पा किस तरह बाहुबली की पीठ में तलवार मार रहा है। साथ ही इस बैनर में बड़े अक्षरों में गद्दार भी लिखा गया है।

एनसीपी में शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच जंग में बुधवार को दोनों ने अपनी ताकत दिखाई थी। मुंबई में शरद पवार और अजित पवार ने समर्थकों की अलग-अलग बैठक की थी। अजित पवार के साथ 31 विधायक और कुछ एमएलसी दिखे थे। वहीं, शरद पवार के साथ 16 एनसीपी विधायक और 4 सांसद थे। अभी एनसीपी के 9 विधायकों ने किसी का पक्ष नहीं लिया है। इन 9 एनसीपी विधायकों पर सबकी नजर है कि अजित पवार का साथ देते हैं, या शरद पवार के साथ बने रहते हैं।

अजित पवार के गुट ने हालांकि 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है, लेकिन अभी इतनी संख्या वो सामने नहीं ला सके। हालांकि, अजित के गुट ने चुनाव आयोग में चिट्ठी लिखकर दावा किया है कि 30 जून को कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में शरद पवार को एनसीपी अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला होने का दावा भी अजित पवार गुट ने किया है। चुनाव आयोग में शरद पवार गुट ने भी कैविएट दाखिल किया है। माना जा रहा है कि चाचा और भतीजे की एनसीपी पर जारी जंग अब अदालतों का रुख कर सकती है।

Exit mobile version