News Room Post

Loksabha Election Maharashtra : शरद पवार ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, बेटी सुप्रिया को भी दिया टिकट, देखें पूरी लिस्ट…

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए शरद पवार की एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने अपनी पार्टी के पांच उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी नेता जयंत पाटिल ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के जरिए सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया। शरद पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले को एक बार फिर बारामाती सीट से उम्मीदवार बनाया है। एनसीपी शरद पवार गुट ने वर्धा से अमर काले और डिंडोरी से भास्कर राव बगरे को टिकट दिया है, जबकि शिरूर से अमोल कोल्हे और अहमदनगर से नीलेश लंके को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वर्धा से उम्मीदवार अमर काले कांग्रेस के पूर्व विधायक हैं। वे शुक्रवार को ही एनसीपी शरद गुट में शामिल हुए थे।

एक दिन पहले ही शुक्रवार 29 मार्च को विधानसभा से इस्तीफा देते हुए निलेश लंके भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा था कि शरद पवार चाहते हैं वह अहमदनगर से लोकसभा चुनाव लड़ें। शरद पवार को भगवान बताते हुए निलेश लंके ने कहा कि उन्होंने कभी भगवान को नहीं देखा लेकिन शरद पवार भगवान जैसे ही एक महान व्यक्ति हैं। उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए कहा है, ऐसे में उनकी बात के सामने एक विधायक की क्या औकात है। निलेश लंके ने अपनी स्थिति साफ करते हुए उन्होंने अजित पवार से माफी मांगी और शरद पवार के गुट में शामिल होने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शासकों को परास्त करने के लिए कड़वे फैसले लेने पड़ते हैं। एनसीपी शरद गुट की शुक्रवार को हुई बैठक में 10 लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई थी। इसके एक दिन बाद आज यानी शनिवार 30 मार्च को पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। उम्मीद की जा रही है जल्द ही बची हुई सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे।

Exit mobile version