News Room Post

New CM Of Maharashtra: महाराष्ट्र सीएम पद को लेकर महायुति में फंसा पेच, शिवसेना नेता संजय शिरसाट बोले- एकनाथ शिंदे नहीं बनेंगे डिप्टी सीएम; बीजेपी नेतृत्व ने देवेंद्र फडणवीस को दिल्ली तलब किया

BJP leader Devendra Fadnavis and Eknath Shinde

मुंबई/नई दिल्ली। महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति की जबरदस्त जीत के 4 दिन बाद भी सीएम का फैसला नहीं हो सका है। एकनाथ शिंदे कार्यवाहक सीएम के तौर पर काम चला रहे हैं। इस बीच, एकनाथ शिंदे के करीबी और शिवसेना के नेता संजय शिरसाट ने साफ कहा है कि एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे। संजय शिरसाट ने मीडिया से कहा कि अगर एकनाथ शिंदे सीएम बनते हैं, तो महाराष्ट्र की जनता में अच्छा संदेश जाएगा। संजय शिरसाट ने ये भी कहा कि इससे भविष्य के चुनाव भी महायुति के लिए फायदे वाले रहेंगे। संजय शिरसाट ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति ने एकनाथ शिंदे के चेहरे पर चुनाव लड़ा और वो ही सीएम के तौर पर वापसी का हक रखते हैं। उधर, शिवसेना के कुछ नेता चाहते हैं कि महाराष्ट्र में भी बिहार मॉडल लागू किया जाए। बिहार में सबसे ज्यादा सीटें होने के बाद भी बीजेपी ने कम सीटें पाने वाले जेडीयू के नीतीश कुमार को सीएम बना रखा है। वहीं, बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि हर जगह बिहार मॉडल लागू नहीं किया जा सकता।

वहीं, न्यूज चैनल आजतक से शिवसेना के सूत्रों ने एक और दावा किया है। शिवसेना के सूत्रों ने चैनल से कहा कि चुनाव से पहले ही महायुति में शामिल बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी ने तय किया था कि भले ही किसी की कितनी भी सीटें आएं। अगर चुनाव में महायुति की जीत होती है, तो सीएम पद शिवसेना को ही दिया जाएगा। सूत्रों के हवाले से आई इस खबर पर अभी बीजेपी की प्रतिक्रिया नहीं आई है। खबर ये है कि मौजूदा हालात देखते हुए बीजेपी नेतृत्व ने देवेंद्र फडणवीस को दिल्ली बुलाया है और उनसे बातचीत के बाद ही अगला कदम तय होगा। पहले ये खबर आ चुकी है कि अजित पवार की एनसीपी ने देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का अगला सीएम बनाने पर अपनी सहमति जताई है। बीजेपी के नेता भी फडणवीस को सीएम देखना चाहते हैं।

इससे पहले एकनाथ शिंदे का वो बयान भी आ चुका है कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह जो तय करेंगे, उसे मान लिया जाएगा। ऐसे में देखना है कि देवेंद्र फडणवीस से बात करने के बाद बीजेपी का नेतृत्व महाराष्ट्र के सीएम के बारे में क्या फैसला करता है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 132 सीट जीती हैं। वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 सीटों पर जीत हासिल हुई है। अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर कब्जा जमाया है।

Exit mobile version