News Room Post

Maharashtra: एक तरफ संजय राउत कर रहे बीजेपी को लेकर ये दावा, वहीं एक और बड़े नेता ने छोड़ा उद्धव का साथ

sanjay raut 123

नई दिल्ली/मुंबई। शिवसेना के सांसद संजय राउत को अब भी उम्मीद है कि एक न एक दिन बीजेपी को दोबारा उद्धव ठाकरे के साथ आना होगा। ये अलग बात है कि उनके गुट से एकनाथ के साथ जाने वालों की कमी नहीं हुई है। उद्धव गुट से अब पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर शिंदे कैंप में शामिल हो गए हैं। अर्जुन खोतकर ने क्या कहकर शिंदे गुट में जाने का फैसला किया, उससे पहले बात संजय राउत की कर लेते हैं। न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ से खास बातचीत में संजय राउत ने खुलकर तमाम सवालों के जवाब दिए। उन्होंने खुद के खिलाफ ईडी की जांच पर कहा कि शिवसेना में संघर्ष की वजह से उनके खिलाफ ऐसा हो रहा है। राउत का दावा है कि ये सब इसलिए हो रहा है, ताकि वो उद्धव का साथ छोड़ दें।

संजय राउत ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता बदलने का काम दिल्ली से हुआ। हालांकि, उन्होंने कई बार घुमा-फिराकर पूछे जाने के बाद भी पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ नहीं कहा। संजय राउत ने एक सवाल के जवाब में ये भी माना कि फिलहाल मोदी के खिलाफ विपक्ष के पास वो चेहरा नहीं देख रहे हैं। ये पूछने पर कि उद्धव कैंप से जाने वाले कह रहे हैं कि संजय राउत ने पार्टी को बर्बाद कर दिया, राउत ने कहा कि पार्टी का मैं मालिक नहीं हूं। ये पूछने पर कि क्या उनके धमकी भरे बयानों से मामला और बिगड़ा? संजय ने कहा कि उन्होंने कोई धमकी नहीं दी। अगर ऐसी बात होती, तो उद्धव उन्हें जरूर इस बारे में कहते।

संजय राउत के इन बयानों से पहले उद्धव के करीबी और पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर ने साथ छोड़ दिया। खोतकर ने कहा कि वो कुछ हालात और दिक्कतों की वजह से एकनाथ शिंदे कैंप में जा रहे हैं। अर्जुन खोतकर उद्धव वाले गुट की शिवसेना में उपनेता थे। उन्होंने कहा कि उद्धव के प्रति उनकी की नाराजगी नहीं है। जालना से आने वाले अर्जुन इससे पहले देवेंद्र फडनवीस सरकार में मंत्री रहे थे। बीते दिनों ही उद्धव ने उनको उपनेता बनाया था।

Exit mobile version