News Room Post

Shree Ram Mandir : श्री रामलला के दर्शन को रोजाना पहुंच रहे 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु

नई दिल्ली। अयोध्या में श्री रामलला के मंदिर में दर्शन करने के लिए रोजाना एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्री रामलला के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को आज से तीन महीने पूरे हो गए और इस अवधि में अब तक लगभग डेढ़ करोड़ श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर चुके हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने ये जानकारी दी।

आपको बता दें कि 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य और दिव्य श्री रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की थी। राम लला की मूर्ति को मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है। योगीराज उन तीन मूर्तिकारों में शामिल थे, जिन्हें 51 इंच लंबे राम लला के बाल रूप को मूर्ति स्वरूप में तराशने के लिए चुना गया था। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राम लला का मंदिर तीन मंजिला होगा जिसमें अभी ग्राउंड फ्लोर का ही निर्माण पूरा हुआ जहां गर्भ गृह स्थित है। मंदिर के अन्य क्षेत्रों में निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। अनुमान है कि मंदिर की पहली और दूसरी मंजिल का कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।

मंदिर के चारों ओर आयताकार परकोटा बनाया गया इसकी कुल लंबाई 732 मीटर तथा चौड़ाई 14 फीट है। परकोटा के चारों कोनों पर गणेश भगवान, सूर्य देवता, मां भगवती और भगवान शिव को समर्पित चार मंदिरों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं उत्तरी दिशा में मां अन्नपूर्णा तथा दक्षिणी तरफ हनुमान जी के मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। मंदिर परिसर में ही महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, माता शबरी और देवी अहिल्या के मंदिरों में भी काम चल रहा है। श्री राम मंदिर का निर्माण भारतीय परम्परानुसार और पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से किया जा रहा है।

Exit mobile version