News Room Post

BK Hariprasad Vs Siddaramaiah: ‘सीएम बनवा सकता हूं तो…’, कर्नाटक कांग्रेस के नेता हरिप्रसाद का बिना नाम लिए सिद्धारामैया पर निशाना

bk hariprasad and siddaramaiah

बेंगलुरु। कर्नाटक में सिद्धारामैया को सीएम बने कुछ वक्त ही हुआ है और अब कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इससे कर्नाटक कांग्रेस में असंतोष के संकेत मिल रहे हैं। बीके हरिप्रसाद ने एक बैठक में कहा कि एडिगा, बिलवा, नामधारी और दिवारा समुदायों को जागरूक बनना चाहिए। हरिप्रसाद ने कहा कि वो मंत्री बनें या न बनें, ये अलग सवाल है। उन्होंने दावा किया कि पुडुचेरी, गोवा, झारखंड, हरियाणा और पंजाब में एआईसीसी टीम के साथ मिलकर वो 5 सीएम पहले बनवा चुके हैं। हरिप्रसाद ने छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल को भी सीएम बनाने का श्रेय लिया और कहा कि न मैं झुकूंगा और न ही हाथ फैलाऊंगा।

कर्नाटक में कांग्रेस के एमएलसी बीके हरिप्रसाद ने आगे कहा कि किसी को सीएम कैसे बनाना है और पद से कैसे हटाना है, ये मैं अच्छी तरह जानता हूं। हरिप्रसाद ने ये दावा भी किया कि उन्होंने सिद्धारामैया के उडुपी जिले के करकला में कोटि चेन्नैया थीम पार्क बनाने के लिए 5 करोड़ की मांग की थी, लेकिन सिद्धारामैया ने भरोसा देने के बाद भी एक पैसा नहीं दिया। दरअसल, जब सिद्धारामैया सरकार बन रही थी, तो बीके हरिप्रसाद को मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी। वो भी सिद्धारामैया की तरह ओबीसी हैं। बाद में जानकारी मिली कि सिद्धारामैया ने बीके हरिप्रसाद को मंत्री बनाए जाने का विरोध किया और इसी वजह से बीके हरिप्रसाद सत्ता में नहीं आ पाए।

बीके हरिप्रसाद के बयान पर सिद्धारामैया की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि कभी-कभी नेता अपनी राय जाहिर करते हैं। परमेश्वर ने कहा कि बीके हरिप्रसाद ने क्या कहा है और उसका संदर्भ क्या है, ये उनको नहीं पता। जबकि, सिद्धारामैया सरकार में योजना मंत्री डी. सुधाकर ने कहा कि बीके हरिप्रसाद वरिष्ठ नेता है। हो सकता है ये उनकी निजी राय हो। सुधाकर ने कर्नाटक कांग्रेस में किसी असंतोष से इनकार किया।

Exit mobile version