News Room Post

Cyrus Poonawala On Sharad Pawar: शरद पवार को कारोबारी दोस्त साइरस पूनावाला ने दी सियासत से संन्यास लेने की सलाह, बोले- उन्होंने दो मौके गंवा दिए

cyrus poonawala sharad pawar

मुंबई। वैक्सीन बनाने के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के एमडी डॉ. साइरस पूनावाला ने एनसीपी के नेता शरद पवार को राजनीति से संन्यास लेने का सुझाव दिया है। साइरस पूनावाला और शरद पवार की काफी दोस्ती है। साइरस पूनावाला ने बुधवार को मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए हुए एक कार्यक्रम में शरद पवार के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा कि उनके पास पीएम बनने के दो अवसर थे, लेकिन माहौल उनके पक्ष में नहीं रहा। सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस पूनावाला ने इसके बाद कहा कि शरद पवार को मैं सलाह दूंगा कि वो सियासत से रिटायर हो जाएं।

साइरस पूनावाला ने शरद पवार को चतुर व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि पीएम के तौर पर शरद पवार अच्छा काम कर सकते थे, लेकिन उनके सामने आए मौके खत्म हो गए। वो इन मौकों को भुना नहीं सके। पूनावाला ने कहा कि मेरी तरह उनकी उम्र भी बढ़ रही है। ऐसे में उनको संन्यास ले लेना चाहिए। उनके लिए इसका वक्त आ गया है। साइरस पूनावाला की तरफ से शरद पवार को राजनीति से संन्यास लेने का सुझाव ऐसे वक्त आया है, जब शरद के भतीजे अजित पवार अपने साथ एनसीपी के कई नेताओं को लेकर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सरकार में शामिल हो गए हैं। अब तक शरद पवार की अपने कारोबारी दोस्त के सुझाव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

साइरस पूनावाला ने इस मौके पर भारत के चंद्रयान-3 अभियान की सफलता पर भी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि भारत ने महान उपलब्धि हासिल की है। साइरस पूनावाला ने कहा कि भारत की चांद पर यान उतारने की सफलता से एयरोस्पेस उद्योग को फायदा होगा। साइरस पूनावाला ने ये एलान भी किया कि एक साल के भीतर उनका संस्थान डेंगू का टीका ले आएगा। मलेरिया का टीका लाने की भी साइरस पूनावाला ने उम्मीद जताई।

Exit mobile version