News Room Post

मोदी के भाषण के बाद विपक्ष का हमला, सिंघवी ने ट्वीट कर पूछा ये सवाल

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह 10 बजे देश को संबोधित किया, जिसमें पीएम ने देश में पहले से चल रहे लॉकडाउन को बढ़ा कर 3 मई तक कर दिया है। उनके इस भाषण के बाद विपक्ष ने हमला किया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने पीएम मोदी के भाषण के बाद उन पर हमला किया। उन्होंने ट्वीट कर आर्थिक पैकेज का मुद्दा उठाया।

सिंघवी ने ट्वीट कर कहा,”प्रधानमंत्री का भाषण प्रेरणादायी था, मगर किसी आर्थिक पैकेज का ऐलान न करना, किसी सटीक जानकारी का न देना, नहीं गरीब, मध्यमवर्गीय और व्यापारी के लिए किसी राहत का ऐलान करना। लॉकडाउन सहीं है मगर लोगों के लाइवलीहुड का क्या होगा ?”

इसके अलावा सिंघवी ने कहा, ”हम अपनी ड्यूटी अच्छे से करेंगे, मास्क पहनेंगे, आरोग्य एप डाउनलोड करेंगे,
अपनी इम्युनिटी भी बूस्ट करेंगे, कर्मचारी को काम से भी नहीं निकालेंगे, उसके बाद क्या, हम गरीबों के लिए ठोस कदम चाहते हैं”

आपको बता दें कि जिस तरह से कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए दुनिया के तमाम देश लॉकडाउन को बढ़ा रहे हैं, उसी तरह भारत ने भी अपने यहां चल रहे लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।

Exit mobile version