News Room Post

Smriti Irani Slams Congress: ‘राजस्थान और बंगाल की घटनाओं पर कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी है’, स्मृति ईरानी ने विपक्षी दल को घेरा

smriti Irani

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मणिपुर, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के मसले पर कांग्रेस को घेरा है। स्मृति ईरानी ने आज मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो भी हुआ, वो काफी संवेदनशील है। इसका राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी असर पड़ता है और इसकी जानकारी विपक्ष के नेताओं को है। ईरानी ने आरोप लगाया कि मणिपुर के मुद्दे पर विपक्ष संसद में चर्चा नहीं करना चाहता। इसके बाद स्मृति ईरानी ने राजस्थान में मंत्री पद गंवाने वाले राजेंद्र गुढ़ा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में महिलाओं की स्थिति बताने के बाद मंत्री को पद से बर्खास्त कर दिया गया।

स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि राजस्थान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर वहां सत्तारूढ़ कांग्रेस सच्चाई सुनना नहीं चाहती है। उन्होंने इसके बाद पश्चिम बंगाल के मालदा में दो आदिवासी महिलाओं की पिटाई और उनको निर्वस्त्र करने के मामले पर कहा कि कांग्रेस इस मसले पर भी चुप्पी साधे हुई है, क्योंकि उसे टीएमसी से गठजोड़ करना है। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर कथित रेप के मामले में कांग्रेस और विपक्ष से घिरी बीजेपी को राजस्थान और बंगाल की घटनाओं ने पलटवार का मौका दिया है। इस पर बीजेपी कल से ही कांग्रेस और ममता बनर्जी को घेर रही है।

राजस्थान विधानसभा में राजेंद्र गुढ़ा ने मंत्री रहते महिलाओं पर अत्याचार का मसला उठाया था।

राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार में मंत्री पद पर रहते राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने विधानसभा में कहा था कि मणिपुर में नहीं, हमारे राज्य में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं। इसके बाद ही शुक्रवार रात को सीएम अशोक गहलोत ने सिफारिश कर राजेंद्र गुढ़ा को मंत्रीपद से बर्खास्त करा दिया। वहीं, मालदा में महिलाओं को जमकर पीटने और निर्वस्त्र करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो बीजेपी इस मामले में ममता बनर्जी को घेर रही है।

पश्चिम बंगाल के मालदा में 2 आदिवासी महिलाओं की पिटाई और निर्वस्त्र करने का वीडियो वायरल हुआ है।
Exit mobile version