News Room Post

CAA को लेकर गुरुग्राम में स्मृति ईरानी का पैदल मार्च, ‘कतई वापिस नही होगा CAA कानून’

नई दिल्ली। नागरिक संशोधन कानून के पक्ष में आवाज़ उठाने की खातिर स्मृति ईरानी गुरुग्राम पहुंची। उन्होंने इस दौरान पैदल मार्च किया और पूरे देश में नागरिक संशोधन बिल को लेकर फैलायी जा रही अफवाहों और गलत जानकारी का जमकर खंडन किया। उन्होंने साफ किया कि भारत के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लिया गया यह फैसला भाजपा सरकार कतई वापस नहीं लेगी।

स्मृति ने कहा कि भारत में रहने वाले लोगों को इस कानून से डरने की कोई जरूरत नहीं है। इस कानून को देश के हित के लिए बनाया गया है और इस कानून से देश के नागरिक और उनकी नागरिकता को कोई खतरा नहीं है। राजस्थान में हुई बच्चों की मौत पर भी स्मृति ईरानी बोलीं। उन्होंने कहा कि वह सचिन पायलट के बयान का स्वागत करती हैं जिन्होंने इतनी बड़ी घटना के बाद अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया।

स्मृति ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमारे देश को तोड़ना चाहती है। अगर कोई पार्टी किसी देश की संपत्ति को जलाती है या फिर टैक्सपेयर की बसों को या फिर सरकार द्वारा जनहित में लाए साधनों को नुकसान पहुचाती है तो कहीं न कहीं देश के टैक्सपेयर के साथ वह पार्टी दगा कर रही है।

CAA को लेकर जिस तरह से भाजपा नेता आक्रामक होकर मैदान में उतरे हैं, उसने विपक्षी नेताओं के होश फाख्ता कर दिए हैं।

Exit mobile version