नई दिल्ली। हरियाणा में एग्जिट पोल के अनुमानों से बिल्कुल उलट आए नतीजों बीजेपी की प्रचंड जीत कांग्रेस को हजम नहीं हो रही है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा था कि यह तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार है, हम इन नतीजों को स्वीकार नहीं कर सकते। अब इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है। हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कहा कि अगर वे (कांग्रेस) चुनाव नतीजों को स्वीकार नहीं करते तो चुल्लू भर पानी में डूब मरें। जहां नतीजे कांग्रेस के खिलाफ हों वहां ईवीएम खराब है और जहां नतीजे कांग्रेस के पक्ष में हों वहां ईवीएम ठीक हैं। कांग्रेस पार्टी के इस चरित्र के बारे में हर कोई जानता है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Ambala, Haryana: BJP's newly elected MLA from Ambala Cantt seat, Anil Vij says, "Everyone was talking about anti-incumbency but no one knew about pro-incumbency. Our government worked a lot. We changed the system and removed corruption. We stopped the loot that was being… <a href=”https://t.co/pI4KPJH1za”>pic.twitter.com/pI4KPJH1za</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1843883180346224674?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 9, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर विज कटाक्ष करते हुए बोले, मैंने बार-बार कहा है कि आम आदमी पार्टी का नाम बदलकर जमानत जब्त पार्टी हो गया है। जेजेपी के नेता और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की हार और उनकी पार्टी को एक भी सीट न मिलने पर बीजेपी नेता के कहा, ये अपनी-अपनी करनी और भरनी है, इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता।
अंबाला कैंट सीट से बीजेपी विधायक अनिल विज कहते हैं, हर कोई सत्ता विरोधी लहर के बारे में बात कर रहा था लेकिन किसी को सत्ता समर्थक लहर के बारे में पता नहीं था। हमारी सरकार ने बहुत काम किया। हमने व्यवस्था बदल दी और भ्रष्टाचार हटा दिया। जो लूट वर्षों से की जा रही थी हमने उसपर रोक लगा दी। जब सारे आँकड़े हमारे खिलाफ थे, तब भी मैंने कहा था कि बीजेपी सरकार बनाएगी। आपको बता दें कि हरियाणा में बीजेपी ने एक बार फिर से जीत दर्ज करते हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल किया है। 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी 48 सीटों पर जीती है। वहीं, कांग्रेस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की है। आईएनएलडी और बीएसपी गठबंधन ने 2 सीटें जीती हैं जबकि जेजेपी का खाता भी नहीं खुला।