नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार रात को हुई हिंसा के विरोध में देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं।मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर भी प्रदर्शनकारी जुटे। हालांकि यह प्रदर्शन तो जेएनयू हिंसा के विरोध में था, लेकिन इस दौरान फ्री कश्मीर लिखे पोस्टर भी देखे गए।प्रदर्शन के दौरान जो तस्वीरें सामने आई उसमें देखा गया की कैसे एक महिला पोस्टर में लिखे फ्री कश्मीर को लेकर खड़ी है।
वहीं दूसरी ओर अब गेटवे ऑफ इंडिया पर जेएनयू हिंसा के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में ‘फ्री कश्मीर’ पोस्टर दिखाए जाने को लेकर बीजेपी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आपको बता दें, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने पुलिस कमिश्नर से शिकायक दर्ज कराई है। वहीं इस मामले के तूल पकड़ने के बाद पोस्टर दिखाने वाली लड़की ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए सफाई दी है। महक मिर्जा प्रभु नाम की इस युवती ने खुद को स्टोरीटेलर (Story Teller) बताया है।
वीडियो जारी कर महक ने बताया है कि उन्होंने गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन के दौरान एक पोस्टर उठाया था। यह पोस्टर वहां ही पड़ा था। महक ने कहा, ‘मैं मंगलवार 6 जनवरी को लोकतंत्र में विश्वास करने वाले लोगों की तरह ही गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रोटेस्ट में शामिल होने के लिए गई थी। इस दौरान मुझे एक पोस्टर पड़ा मिला। जिसमें फ्री कश्मीर लिखा था। मैंने इसे सिर्फ इसलिए उठाया था क्योंकि मैं कश्मीर में इंटरनेट और मोबाइल सेवा बहाल करने की बात कहना चाह रही थी। वहां लोगों को मूलभूत संवैधानिक अधिकारों से लोगों को वंचित किया जा रहा है।।।
…मैं कश्मीरी नहीं हूं, मैं मुंबई की रहने वाली हैं, मैं आम भारतीयों की तरह सिर्फ लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए आवाज उठाती हूं। मेरा यही उद्देश्य था इससे ज्यादा कुछ नहीं था। मैं स्टोरी टेलर हूं। मैं एक सामान्य इंसान हूं। मैं किसी गैंग का हिस्सा नहीं हूं।’
बता दें कि बीती रात मुंबई में फ्री कश्मीर के पोस्टर दिखाई दिए थे। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने इस संवेदनशील इलाके की सुरक्षा को देखते हुए प्रदर्शनकारियों को आजाद मैदान शिफ्ट करने का फैसला किया। पहले पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से अपील की कि सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील इस इलाके को खाली कर दें। लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने और उन्होंने मुंबई पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया।
वहीं दूसरी ओर प्रदर्शन के दौरान दिखाए गए ‘फ्री कश्मीर’ के बैनर को लेकर अब सियासी घमासान भी शुरु हो गया है। बता दें, बीजेपी ने इस प्रदर्शन को शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का समर्थन होने का दावा किया है। इस मामले पर विवाद बढ़ने के बाद शिवसेना ने सफाई दी है।
शिवसेना ने क्या कहा है?
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि भारत में अगर कोई कश्मीर की आजादी की बात करेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मैंने अखबारों में पढ़ा है कि जो ‘फ्री पोस्टर’ का बैनर था, वह कश्मीर में मोबाइल सर्विस, इंटरनेट की आजादी की बात कर रहे थेलेकिन अगर कोई भारत से कश्मीर की आजादी की बात करेगा तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।